शामली के चौसाना में बस परिचालक को पीटा
झिंझाना 14 दिसम्बर 2019
सहारनपुर के गंगोह से चलकर चौसाना के रास्ते बिडौली जाने वाली वाली सवारी प्राईवेट बस मे किराये के लेन देन को लेकर कुछ लडको के साथ परिचालक के साथ कहा सुनी हो गयी ।
इस पर चौसाना के अन्दर ही लडको ने परिचालक को बस से उतार कर बैल्टो से पीटा । और बाद मे मौके से फरार हो गये । इसके बाद चालक व परिचालक ने डायल हंड्रेड पुलिस को घटना की सूचना दी ।
तो मौके पर पुलिस पहुंची , मगर तब तक हमालावर फरार हो चुके थे । 0 के चालक - परिचालक ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है । फुलिस मामले की जांच - पडताल मे जुटी है ।
सलाम खाकी न्यूज चौसाना के साथ चौसाना रिपोर्टर सुहेल राणा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment