तहसीलदार के तानाशाही पूर्ण रवैया से आहत है ललितपुर का जिला बार संघ
तहसीलदार के खिलाफ बार संघ हुआ लामबंद
तानाशाही से परेशान होकर स्थान्तरण कराए जाने की मांग
ललितपुर : 13 दिसंबर 2019
तहसीलदार की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर बार एसोशिएशन मड़ावरा की बैठक तहसील परिसर में शुक्रवार को आहूत हुई और उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन/पत्र सौंपाकर अवगत कराया कि तहसीलदार अपने काम के प्रति लगातार मनमानापन बरत रहे हैं। जिससे बार संघ के तमाम अधिवक्ता व ग्रामीण काश्तकार काफी परेशान है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिनेश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार एक ही जगह पर काफी लम्बे समय से जमे हुए है और तानाशाहीपूर्ण रवैया रखते हैं। एवं अपने काम के प्रति लगातार मनमानापन बरत रहे, जिससे ग्रामीण काश्तकार और अधिवक्तागण काफी परेशान हैं। कई मामले न्यायालय तहसीलदार कार्यालय में महीनों ने लंबित पड़े हैं।
जिस संदर्भ में पहले भी जिलाधिकारी ललितपुर को पत्र सौंपकर तहसीलदार मड़ावरा की कार्यशैली से अवगत कराया गया व स्थान्तरण कराए जाने की मांग की गई थी। लेकिन न तो स्थान्तरण हुआ और न ही तहसीलदार की कार्यशैली में कोई बदलाव जिससे वह सब भारी परेशान हैं। ऐसे में एक बार पुनः उपजिलाधिकारी मड़ावरा कृष्णकुमार सिंह को बार एसोशिएशन मड़ावरा के द्वारा लिखित पत्र सौंपा गया और तहसीलदार का जनहित में स्थान्तरण कराए जाने की मांग की गई।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment