Advertisement

ललितपुर. : नागरिकता कानून को लेकर मंडावरा थाने मे शान्ती समीति की मीटिंग समपन्न ,

नागरिकता संशोधन बिल लागू करने के क्रम में शांति व्यवस्था के संबंध में पीस कमेटी बैठक 






 नागरिकों व जनसामान्य से शांति व कानून व्यवस्था की सुरक्षा के लिए किया आदेश व कानून सर्वोपरि- श्याम नारायण




ललितपुर ( उ०प्र०) 26 दिसम्बर 2019


जनपद के थाना मड़ावरा परिसर में पूरे देश में चल रहे नागरिकता संशोधन बिल के क्रम में हो रहे प्रदर्शनों का विरोध के चलते आ रही दुश्वारियां शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था व जन सामान्य हितार्थ जनपद के जिला अधिकारी व् पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0 एम0 बेग के निर्देश पर मड़ावरा उपजिलाधिकारी के0के0 सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी के0के0 सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल CAA भारत की संसद द्वारा पारित एक कानून है

जिसके बारे में कुछ दुराग्राही व्यक्तियों व राजनीतिक संगठनों द्वारा अपने व्यक्तिगत व राजनीतिक फायदे को लेकर द्वारा भ्रामक दुस्प्रचार किया जा रहा है। ऐसे लोगों व संगठनों के द्वारा इस दुस्प्रचार प्रसार से क्षेत्र व देश में भय पैदा कर तनाव व अस्थिरता का माहौल भी बनाने की कोशिश की जा रही है, जो कि सरासर गलत है। ऐसे में आप सभी से मेरा अनुरोध है कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते ना तो किसी भी भ्रामकता के दुस्प्रचार-प्रसार के बहकावे में आकर कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो कि समाज व देश विरोधी हो,

भारत देश के संविधान के कानून का पालन स्वयं करें व अपने आसपास के वातावरण स्वच्छ रखते हुए सभी लोगों को ऐसा ना करने के लिए जागरूक करें जो कि समाज, कानून व देश विरोधी हो । उन्होंने कहा शासन के द्वारा बनाई गई नीतियों के क्रम में मैं आपको पूरी तरह आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बिल से किसी भी स्थाई नागरिक के नागरिकता को कतई खतरा नहीं है, ना ही किसी को किसी दुश्वारियां आने की किंचित मात्र संभावना है। मात्र कुछ चंद लोगों व कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने फायदे के लिए प्रचार किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है, सरकार, शासन व प्रशासन ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कदम उठाते हुए निश्चित रूप से कठोर कार्यवाही करेगी।

इसलिए आप सभी से अनुरोध है की आप सभी जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते देश हित में ही सोचे व समझे। कोई भी ऐसा कार्य न करें जो कि समाज व देश विरोधी हो तथा दूसरों को भी आगाह करें तथा किसी भी प्रकार की दुश्वारियां से बचे रहें क्षेत्राधिकारी महरौनी श्याम नारायण ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में सुरक्षा को देखते हुए धारा 144 लागू है जिसके अनुपालन में किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, रैली व जुलूस आदि की सख्त पाबंदियां है।

कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरी शंकर सोनी ने नागरिकता बिल पर अपने विचार प्रकट करते हुये कहा की नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिए सरकार ने भारत के तीन पड़ोसी देशों- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले शरणार्थियों को यहां की नागरिकता देने के नियमों में बदलाव किया है। विधेयक के मुताबिक इन तीनों देशों के हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी समुदाय के शरणार्थियों को भारत में सिर्फ 5 साल रहने के बाद यहां की नागरिकता दी जा सकेगी। इससे पहले यह समयसीमा 11 साल थी।
इसका मतलब यह है कि इन 6 धार्मिक समुदायों के अलावा तीनों देशों से आने वाले मुस्लिम समेत किसी अन्य समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता नहीं मिलेगी।

इस मौके प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरी शंकर सोनी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रभुदयाल गन्धर्व,नसीर अहमद,शाकिर अली,अजमेरी खाँ,मुजीद खाँ,चन्द्रदीप रावत,शेरसिंह तोमर,पत्रकार इमरान खान,रामकुमार पटेल,प्रकाश राय,जाकिर खान,अभय राजा,पत्रकार इन्द्रपाल सिंह, के0के0 पाण्डेय,प्रभुदयाल टोंटे,धर्मेन्द्र सिंह सौंरई,मुहम्मद कामरान,कैलाश साहू,नारायण सिंह,निर्भान सिंह,हाकिम सिंह,वीर सिंह,हाकम सिंह गन्धर्व,अनिल कुमार चौधरी,आदि सहित अन्य मौजूद रहे।







सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से  पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment