बच्चे बोले डीएम अंकल कुछ दिन के लिए स्कूलों की करवा दीजिए छुट्टी
घने कोहरे में ठिठुरते हुए जाना पड़ रहा स्कूल
घने कोहरे ने किया स्कूली बच्चों और मजदूरों का हाल बेहाल, सरकारी स्कूल में टाट पट्टी पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर बच्चे।
ललितपुर ( उ०प्र०) 26 दिसम्बर 2019
सर्दी के सितम से स्कूली बच्चों और मजदूरों का हाल बेहाल है। स्कूलों में अवकाश घोषित न होने के कारण गुरुवार को बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। बच्चों ने डीएम से कुछ दिनों के लिए अवकाश घोषित कराए जाने की मांग की। माता—पिता भी भीषण ठण्ड व् कोहरे में बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए पहुंचे।
शीत लहर ने किया परेशान
गुरुवार सुबह घने कोहरे और शीत लहर के चलते लोग घरों में कैद हो गए लेकिन स्कूलों में अवकाश न होने के कारण बच्चों को मजबूरन स्कूल जाने को विवश होना पड़ा। बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचने को विवश हुए। कोहरे की वजह से धुंध छाई हुई थी। बच्चे स्कूल का समय निकल जाने के बाद तक पहुंचे। दूर से आने वाले बच्चे धुंध होने के कारण स्कूल पहुंचने में लेट हो गए।
टाट पट्टी पर बैठे बच्चे
सड़को पर वाहन धीमी गति से रेंगते हुए गुजर रहे। शीत लहर से लोगों के हाथ पैर सुन्न हो गए। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते हुए नजर आए। सरकारी स्कूलों में बच्चे टाट पट्टी पर बैठते हैं। इसकी वजह से उन्हें अधिक सर्दी लगती है। उप्र के अन्य जनपदों में डीएम ने सर्दी को देखते हुए गुरुवार व् शुक्रवार को विद्यालयोें में अवकाश घोषित कर दिया है।
ऐसे में बच्चों ने अब ललितपुर में भी अवकाश घोषित कराए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment