युवक ने किया अग्निस्नान, हालत गम्भीर
ललितपुर 10 दिसम्बर 2019
मंगलवार की देर शाम कस्बा मड़ावरा के टोरिया मुहल्ला निवासी एक युवक ने अग्नि स्नान कर लिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। झुलसी हुई अवस्था में परिजन युवक को सीएचसी मड़ावरा लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
यही बजह रही कि झुलसने के बाद वह अपनी जुबान से किसी प्रेम प्रसंग की रट लगाए था। फिलहाल महेश के द्वारा आग लगाए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
लेकिन मुहल्ला वालों की माने तो महेश ने आशनाई के चलते अपने आप को आग लगाई और पिछले काफी समय से वह शराब का सेवन भी कर रहा। फिलहाल थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। लेकिन कारण स्पष्ट न हो पाने के चलते पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment