Advertisement

डीएम ललितपुर की शिकायत लेकर झांसी के मंडलायुक्त के पास पहुंचा ललितपुर के मडावरा तहसील का एक व्यक्ति , क्या हुआ , जाने

पट्टे की नाप न होने से परेशान किसान ने मंडलायुक्त से की डीएम की शिकायत


मौके पर पहुच जिलाधिकारी ने जल्द कब्जा दिलाने का दिया भरोसा


ललितपुर 11 दिसम्बर 2019

तहसील क्षेत्र मड़ावरा के बछरावनी गांव निवासी एक शख्स ने मंडलायुक्त झांसी को ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी ललितपुर के द्वारा जान से मारने का खतरा बताया, मामले में जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित काश्तकार से मिलकर उसकी समस्या को सुना और पाया कि शिकायत पूरी तरह निराधार है। वहीं ग्रामीणों की माने तो शिकायतकर्ता मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है।

    शिकायतकर्ता अखिलेश पुत्र झुंन्नीलाल ने मंडलायुक्त झांसी को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया गया कि उसे डीएम ललितपुर के द्वारा जान माल का खतरा है। मामले की खबर जैसे ही जनपद में फैली, पूरे जिले में शिकायतकर्ता को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चलनी लगी। हर कोई मामले की आखिरी तह समझना चाहता था लोगों के मन मे विभिन्न प्रकार के विचार कौतूक बनें हुए थे। इसी मध्य बुधवार को तहसील मड़ावरा के बछरावनी गांव पहुंचे जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने शिकायत कर्ता से मुलाकात की, इस दौरान एसडीएम मड़ावरा कृष्ण कुमार सिंह और तहसीलदार सौरभ पांडेय सहित तमाम जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

ग़ौरतलब हो इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा गार्ड तथा थाना मड़ावरा पुलिसबल को प्रार्थी के आवास से काफी दूर रखा जिससे उसे किसी भी तरह का खौफ न हो । स्थलीय सत्यापन में पाया गया कि शिकायतकर्ता अखिलेश को जिलाधिकारी से किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं है। बल्कि उसके पिता झुन्नीलाल पुत्र मूलु अहिरवार को लगभग 15 बर्ष पहले 5 एकड़ का पट्टा ग्राम सभा द्वारा आवंटित हुआ था। जिसका उसे आज तक कब्जा नहीं मिल सका। जबकि उसके द्वारा कई बार सम्बंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई। शिकायतों के बावजूद जब अब तक अखिलेश को अपने पट्टेसुदा खेत पर कब्जा न मिल सका तो इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने मंडलायुक्त झांसी से आवेश
बस डीएम की शिकायत कर दी।

जिलाधिकारी ने पीड़ित की समस्या को सुना व समझा और उसके पूरी तरह निदान का आश्वासन भी दिया, इसके अलावा मौजूद रहे उपजिलाधिकारी मड़ावरा व तहसीलदार को निर्देशित कर अतिशीघ्र पीड़ित को आवंटित पट्टे पर कब्जा दिलाए जाने को कहा गया।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment