पट्टे की नाप न होने से परेशान किसान ने मंडलायुक्त से की डीएम की शिकायत
मौके पर पहुच जिलाधिकारी ने जल्द कब्जा दिलाने का दिया भरोसा
ललितपुर 11 दिसम्बर 2019
तहसील क्षेत्र मड़ावरा के बछरावनी गांव निवासी एक शख्स ने मंडलायुक्त झांसी को ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी ललितपुर के द्वारा जान से मारने का खतरा बताया, मामले में जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित काश्तकार से मिलकर उसकी समस्या को सुना और पाया कि शिकायत पूरी तरह निराधार है। वहीं ग्रामीणों की माने तो शिकायतकर्ता मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है।
शिकायतकर्ता अखिलेश पुत्र झुंन्नीलाल ने मंडलायुक्त झांसी को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया गया कि उसे डीएम ललितपुर के द्वारा जान माल का खतरा है। मामले की खबर जैसे ही जनपद में फैली, पूरे जिले में शिकायतकर्ता को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चलनी लगी। हर कोई मामले की आखिरी तह समझना चाहता था लोगों के मन मे विभिन्न प्रकार के विचार कौतूक बनें हुए थे। इसी मध्य बुधवार को तहसील मड़ावरा के बछरावनी गांव पहुंचे जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने शिकायत कर्ता से मुलाकात की, इस दौरान एसडीएम मड़ावरा कृष्ण कुमार सिंह और तहसीलदार सौरभ पांडेय सहित तमाम जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment