Advertisement

शामली जनपद झिंझाना क्षेत्र में करनाल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शुगर मिल तौल सुपरवाइजर की मौत , घर मे कोहराम

सडक दुर्घटना में घायल मिल कांटे का सुपरवाइजर गंभीर घायल : उपचार के दौरान मौत







झिंझाना ( शामली ) 11 दिसम्बर 2019 


  थानाभवन के बजाज शुगर मिल के झिंझाना के केरटू तोल कांटे का सुपरवाइजर बाइक पर सवार होकर शामली के लिए चला था कि शामली की ओर से आ रही एक कार की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल को झिंझाना सीएससी में दाखिल कराया जहां से घायल को गंभीर देखते हुए मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक की उम्र लगभग 38 वर्ष बताई गई है ।

               मिली जानकारी के अनुसार जनपद शामली के थानाभवन स्थित बजाज शुगर मिल का एक तोल कांटा झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव केरटू में मौजूद है ।  और थानाभवन के गांव तितारसी निवासी शिवकुमार इस तोल कांटे पर सुपरवाइजर बताया गया है । जो आज बुधवार को करीब 3:00 बजे अपनी बाइक पर सवार हो शामली के लिए चला था कि जैसे ही मेरठ करनाल हाईवे पर आया तो शामली से करनाल की ओर जा रही एक कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया । 

घटनास्थल पर दर्शकों की भीड़ लग गई । तभी किसी ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को लेकर झिंझाना सीएचसी में भर्ती कराया । घायल को गंभीर अवस्था में देखते हुए झिंझाना सीएचसी के डॉक्टरों ने मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया 

बताया गया कि उपचार के दौरान वहां शिवकुमार की दर्दनाक मौत हो गई । शिवकुमार करीब 38 वर्ष का बताया गया है । बताया गया है कि सड़क दुर्घटना के बाद कार चालक ने इंसानियत का परिचय देते हुए उसे झिंझाना अस्पताल पहुंचाने में मदद की । पुलिस ने कार  सहित चालक को हिरासत में लिया है ।




सलाम खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली ) से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment