शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान रहा पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह का- रामसंजीवन प्रजापति
ललितपुर (उ०प्र०) 6 दिसम्बर 2019
मड़ावरा सहित जनपद की जनता को शिक्षा के क्षेत्र में किये गए अविस्मरणीय योगदान के बूते स्व. दीवान रघुनाथ सिंह का नाम सदैव आदर पूर्वक लिया जाता है, जिनके अमूल्य योगदान को सिर्फ इतने से आंका जा सकता है कि स्वतंत्र भारत के उपरांत पूरे उत्तर प्रदेश में पहला शिशु मंदिर जनपद के अति पिछड़े इलाके मदनपुर में सन 1952 ई0 को खोलकर शिक्षा का दीप प्रज्वलित किया, जिसके प्रकाश से समूचा क्षेत्र प्रकाशमय है। उक्त शब्द स्व. दीवान रघुनाथ सिंह लोधी "दाऊ मदनपुर" की 18 वीं पुण्यतिथि पर सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति ने कहे।
पुण्यतिथि कार्यक्रम कस्बा स्थित सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा के प्रार्थना सभा स्थल पर किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दाऊ के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर प्रबंधक दीवान विक्रम सिंह लोधी व बिद्यालय प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानन्द सोनी और संचालन संतोष त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान मौजूद रहे विक्रम सिंह लोधी ने दाऊ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म सन 1922 ई0 को मदनपुर में हुआ।
उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के अलावा इस इलाके से पिछड़ापन एवं गरीवी दूर हटाने की बात हमेशा बेवाकी, निर्भीकता, साहसीपन के साथ हर एक मंच पर रखी। उनका पूरा जीवन ईमानदारी, कर्मठता, लग्नता से भरा रहा। अपने जीवन मे उन्हौने क्षेत्र के बिकाश व उत्थान के लिए कभी न भूलने बाले प्रयास किये और इन्हीं प्रयासों के चलते जनपद से इस दिव्य आत्मा का निधन 06 दिसंबर 2002 को हो गया, जिनका नाम जनपद के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में सदा के लिए दर्ज रहेगा।
इस दौरान विद्यालय परिवार से डॉ0 घूमन सिंह, इन्द्रपाल सिंह, भवानीशंकर राजपूत, वीरनप्रसाद भरतेले, सोवरन सिंह, हरिचरण चौरसिया, राहुल झाँ, रामपाल सिंह, संजय सिंह, ध्रुवप्रसाद विश्वकर्मा, यशवंत शर्मा, त्रिलोक सिंह, पवन सिंह, घूमन सिंह, सहदेव सिंह, सरोज जैन, सुमन कुशवाहा, सविता सिंह, कौशल्या, सुरभि जैन, पूर्णमा जैन, विनीता सिंह के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment