Advertisement

25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ़्तार करने मे शामली की आदर्श मंडी पुलिस को‌ मिली भारी सफलता

25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ़्तार करने मे शामली की आदर्श मंडी पुलिस को‌




शामली के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक के समय मे पुलिस की सफलता





शामली ( उ०प्र०) 6. दिसम्बर 2019

जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  पुलिस ने मुखबिर की सूचना  पर 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी शातिर किस्म का है। पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध असलाह भी बरामद किया है।

 शामली की थाना आदर्श मंडी पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी, कि बागपत के खेकड़ा से जानलेवा हमले के मामले में काफी समय से फरार चल रहा, शितिर अपराधी मुनव्वर उर्फ माना निवासी कैराना शामली के नहर पटरी रोड से गुजर रहा है। जिसपर तत्काल पुलिस टीम में शातिर को पकड़ने के लिए जैसे हो घेरा बन्दी की तो, बदमाश ने अपने आप को घिरता देख फायरिंग कर दी।

 पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा और जिन्दे कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए अपराधी से जब टीम ने पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल किया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

बाइट:-- विनीत जयसवाल (एसपी शामली)

 
सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment