भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ एक राय हो कर दी मारपीट
आठ नामजद चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
ललितपुर 12 दिसम्बर 2019
अराजक तत्वों ने छोटी से कहासुनी पर सत्ताधारी दल के मण्डल अध्यक्ष मड़ावरा के घर घुसकर मारपीट कर दी जिसके सम्बन्ध में थाना मड़ावरा में शिकायत करने पर आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
बतादें की हाल ही में नव मनोनीत हुए भा ज पा मण्डल अध्यक्ष सूरज कुमार चौधरी कस्वे के मुख्य चौराहे के समीप निवास करते हैं व् पास में ही सब्जी विक्रेता अवैध रूप से जबरन व्यापारियों की दुकानों के सामने अपनी सब्जी की गुमटियां या फड़ डालकर धंधा करने लगते हैं जिससे आये दिन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होता रहता है जो की कभी कभी भयावह रूप भी धारण कर लेता है
ऐसा ही एक व्यापारी व् सब्जी विक्रेता के मध्य हुए झगड़े में मण्डल अध्यक्ष द्वारा पुलिस को सूचित किये जाने से क्षुब्ध झगड़ा करने वाले अराजक सब्जी विक्रेताओं ने मण्डल अध्यक्ष सूरज चौधरी के निवास में जबरन घुसकर उनके व् परिवार के साथ अभद्रता करते हुए एक राय होकर मारपीट करदी साथ ही धमकाया भी जिसके सम्बन्ध में थाना मड़ावरा में तहरीर दी गयी जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कृष्णा,बत्ती,बंटू,पिंकी,अनिल,राजकुमार आदि आठ नामजद व् चार अज्ञात महिला पुरुषों पर भा द संहिता की धारा 147,452,352,504 व् 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
No comments:
Post a Comment