Advertisement

ललितपुर में मूर्तियां खंडित कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास

देव प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज




ललितपुर 12 दिसम्बर 2019

दैवीय मूर्तियों को छिन्न-भिन्न कर गांव में उत्पात मचाने के आरोप में एक शख्स के बिरुद्ध थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। और आवश्यक जांच प्रारम्भ कर दी।

थाना मड़ावरा के प्यासा गांव निवासी रमेश पुत्र लक्ष्मन पाल ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह अपने ही घर से कुछ दूरी पर स्थित देव स्थल पर रखीं दैवीय प्रतिमाओं का सुबह-शाम पूजन-अर्चन किया करता था। जिससे गांव के रतिराम पुत्र मलखान बरेठा को आपत्ति होने लगी। बीते बुधवार की शाम रतिराम उसे रास्ते मे आकर मंदिर जाने से रोकने लगा और धमकाते हुए कहने लगा कि अगर वह पूजा करने गया तो चबूरते में रखीं सभी देव मूर्तियों को मय चबूरते के फेंक देगा। अगले दिन गुरुवार की सुबह रमेश जैसे ही पांच बजे पूजन करने पहुंचा तो देखा कि रतिराम के द्वारा पूरे चबूतरे को उखाड़ दिया है और वहां रखीं सभी प्रतिमाएं खंडित कर दी हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में दविश दी लेकिन आरोपी रतिराम पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया, यहां थाना पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनाओं को आहत करने व गांव में अराजकता फैलाने के जुर्म में धारा 295, 153A, 504 आईपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए मामले में आवश्यक जांच प्रारम्भ कर दी।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment