बी.आर.सी. मडा़वरा में विद्यालय प्रबन्धन समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण संम्पन्न
शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया प्रशिक्षित
ललितपुर 12 दिसम्बर 2019
ब्लॉक संसाधन केन्द्र मड़ावरा में एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा ने सरस्वती मां के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पर्पित कर किया। प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्य होता है कि विद्यालय में व्यवस्थाएँ ठीक हो।
यदि कमी हो समिति सचिव (विद्यालय के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्राधानाध्यापक) एवं समिति अध्यक्ष (अभिभावक) एवं सदस्यों द्वारा गाँव मे अभिभावकों के साथ मिलकर किसी भी अच्छे कार्यों के लिये प्रयास कर सकते हैं। विद्यालय में बच्चे साफ स्वच्छ कपड़े पहनकर आयें, नियमित आये इसके लिये समिति को समय-समय पर सामूहिकता पहल की आवश्यकता होती है। विद्यालय का वातावरण अच्छा बने इसके लिये विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समुदाय की सहभागिता जरूरी है।
इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता
No comments:
Post a Comment