नम आंखों से डॉ. प्रियंका को दी श्रद्धांजलि
ललितपुर ( उ०प्र०) 3 नवम्बर 2019
हैदराबाद में घटित अमानवीय घटना ने पूरे देश को हिला के रख दिया है । देशभर में डॉ. प्रियंका रेड्डी की नृशंस हत्याकांड का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैसम्पूर्ण भारत में लोग सड़कों पर मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी मे रंजना देवी पब्लिक स्कूल डोंगरा में भी डॉ. प्रियंका को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई ।
साथ ही शोक सभा आयोजित हुई। प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल ने कहा कि देश में इस तरह की घट रही दरिंदगी पर सरकार को सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना पर रोक लगाई जा सके। साथ ही कहा कि देश को आजाद हुए 70 वर्षों से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन आज भी महिलाएं आजाद नहीं है। हर रोज महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं घटित हो रहीं हैं।
सरकार को आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि फिर किसी के साथ ऐसी घटना न हो। इस अवसर पर प्रबन्धक इन्द्रपाल सिंह , पुष्पेन्द्र राज , पुष्पेन्द्र सिंह , जगदीश विश्वकर्मा , श्रीकांत सोनी , पुष्पा देवेन्द्र कुमार, साक्षी , शिवानी मिश्रा , पूना सेन , क्रांति , उमा कौशिल्या , शिल्पी , दीक्षा , शिवानी , ज्योति , रजनी , राजकुमारी , दीपा , शिल्पी , शिवानी , करिश्मा , सविता , श्रीराम , रविन्द्र , ब्रजेश , सहित विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित रही ।
No comments:
Post a Comment