Advertisement

पुलिस पाठशाला में होने जा रही है राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता




यह प्रतियोगिता वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में पुलिस पाठशाला भागलपुर द्वारा
 zee एंटरटेनमेंट और xpress minds के सहयोग से आयोजित किया गया है।
* 1100 से ज्यादा छात्रों ने लिया भाग
* 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सैंडिस के ओपन ऑडिटोरियम में होनी है प्रतियोगिता
* UPSC, BPSC, बिहार सब इंस्पेक्टर इतियादी परीक्षा को ध्यान में रखके करवाई जा रही है जबरदस्त तैयारी
* टॉप आने वाले छात्रों को zee tv पे मिल सकता है मौका

MIND WARS (माइंड वार्स) एक ज्ञान परीक्षण प्लेटफॉर्म है, जिसे ZEE Entertainment द्वारा Xpress Minds Edutainment Private Limited की साझेदारी में विकसित किया गया है। इसमें NCERT पाठ्यक्रम, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स (अद्यतित दैनिक) के 20,000 से अधिक प्रश्न हैं। यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए GK और करंट अफेयर्स का अभ्यास करने के लिए सबसे व्यापक प्लेटफार्मों में से एक है। यह प्लेटफॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है और पुलिस पाठशाला, भागलपुर के छात्रों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क है |

पुलिस पाठशाला से जुड़े छात्रों के बीच अधिक ज्ञान विस्तार और लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग के उद्देश्य से पुलिस पाठशाला क्विज का आयोजन किया जा रहा है जिसे पुरी तरह से xpress minds और zee के सहयोग से किया जा रहा है | इसमें पहले एक ऑनलाइन क्वालीफायर टेस्ट लिया गया जो Zee5 ऐप पर 18 से 20 नवंबर के बीच करवाया गया जिसके लिए ग्यारह सौ छात्र रजिस्टर किये | फाइनली उनमें से टॉप 54 को चयनित किया गया है जिनमें से टॉप 18 को फाइनल क्विज के दिन लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जायेगा जो आगामी 1 दिसंबर को सैंडिस कंपाउंड के ओपन ऑडिटोरियम में होगा | जो टॉप 18 छात्र फाइनली चयनित होंगे उन्हें तीन तीन के छः ग्रुपों में बांटा जायेगा जिनमें से टॉप तीन को विजेता घोषित किया जायेगा |
1 दिसंबर को होने वाले क्विज को करवाने के लिए बतौर क्विज मास्टर xpress minds के स्ट्रैटेजी एंड बिज़नेस डेवलोपमेन्ट हेड आशीष मिश्रा दिल्ली से आ रहे हैं जिनके साथ आउटरीच मैनेजर निश्चय घोष रहेंगे जिन्होंने सभी छात्रों को zee5 ऐप पर सफलतापूर्वक क्विज खेलने के लिए काफ़ी मदद की है |
इस प्रतियोगिता में भागलपुर पुलिस पाठशाला के साथ साथ मुजफ्फरपुर पुलिस पाठशाला के भी छात्र शामिल हुए हैं और टॉप 54 में अपना स्थान बनाये हैं |


साथ ही साथ कई अन्य जिलों से भी छात्रों के आग्रह पर उन्हें भी एसएसपी आशीष भारती के आदेशानुसार भाग लेने की अनुमति दी गयी थी | भागलपुर के अलावे पटना, सासाराम, गया, भभुआ, कटिहार, खगड़िया, सहरसा, बांका, पूर्णिया, बेगूसराय, गोड्डा, दुमका आदि कई जिले से छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और कई छात्रों में काफ़ी उत्साह दिख रहा है |


भागलपुर पुलिस पाठशाला के ऑफिसियल टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से पाठशाला के मोटिवेटर रविकांत घोष ने छात्रों को सारी प्रक्रिया और क्विज की विस्तृत जानकारी दी थी | उन्होंने छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफ़ी प्रेरित किया और Zee ग्रुप के इस शैक्षणिक ग्रुप का लाभ उठाने के लिए मोटिवेट किया | उनके ही रिक्वेस्ट पर zee ग्रुप आज पुलिस पाठशाला के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए इस एप्लिकेशन पर अलग से ये सुविधा मुहैया करवाया और यहाँ भागलपुर में आकर क्विज करवाने का निर्णय लिया |
एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में इस क्विज की सारी रुपरेखा तय की गयी है | छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव सहयोग के लिए वो प्रतिबद्ध हैं और उनके निर्देशानुसार xpress minds और zee ग्रुप ने पाठशाला के छात्रों के लिए आगामी बिहार सब इंस्पेक्टर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए इस क्विज के लिए कंटेंट तैयार किया है |
एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में चल रही पुलिस पाठशाला में सभी शिक्षकों और सदस्यों ने इस क्षेत्र के छात्रों को सफल बनाने के लिए काफ़ी प्रयत्नशील हैं जिसकी गूंज अब देश के नामचीन मिडिया हाउस में भी होने लगी है और ये quiz प्रतियोगिता इसी गूंज की एक झलक है जो हमसभी भागलपुर और बिहार वासियों के लिए गौरवपूर्ण है |

No comments:

Post a Comment