Advertisement

ललितपुर के बम्हौरी कला के राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत

राशन सामग्री न मिलने से परेशान बम्हौरी कलां के ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पहुंचकर उपजिलाधिकारी मड़ावरा से की कोटेदार की शिकायत


ललितपुर ( उ०प्र०)  3 दिसम्बर 2019

गरीबीरेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों को शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते राशन की दुकानें आवंटित कर उन्हें रियायती मूल्यों पर राशन सामग्री प्रति माह दी जाती है , जिससे गरीब परिवार बिना किसी परेशानी के गुजर कर सकें , लेकिन दुकान संचालकों द्वारा लगातार ग्रामीणों के हक पर डांका डाला जा रहा है ।

जिससे गरीबों को मिलने बाला हक उन्हें नहीं मिल पा रहा। इसी से परेशान होकर तहसील क्षेत्र मड़ावरा के बम्हौरी कलां गांव से लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने तहसील दिवस दिवस मड़ावरा में पहुंचकर कोटेदार के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी है। बताया गया कि कोटेदार द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। और शासन द्वारा तय नियम के अनुशार उन्हें राशन आवंटन नहीं किया जा रहा।

ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनके गांव बम्हौरी कलां में सस्ते राशन की दुकान पर उन्हें राशन आवंटित नहीं किया जा रहा , जबकि कोटेदार गुलाब सिंह द्वारा उनसे प्रति माह फिंगर लगवा लिये जाते है , फिलहाल कई लोग ऐसे भी हैं जिनको तीन-चार माह से किसी भी प्रकार की कोई राशन सामग्री मुहैया नहीं कराई गई । बताया गया कि कोटेदार द्वारा जिन किसी को राशन दिया भी जाता है तो घटतौली करके आवंटित किया जाता है।

इसके अलावा मिट्टी का तेल पूरी तरह से ब्लैक करके बेंच दिया जाता जिससे कोटेदार मोटी कमाई कर रहा। और भोलीभाली जनता परेशान है। ग्रामीणों द्वारा जब इसका बिरोध किया जाता तो उक्त कोटेदार द्वारा अभद्रता की जाती है। साथ ही कार्डधारकों को शिकायत करने के मध्य धमकियां दी जाती। कोटेदार द्वारा बिभागीय अधिकारियों को गुमगाह करके कई कार्डधारकों के नाम पात्रता सूची से कटवा दिए गए हैं।

सौंपे गए ज्ञापन पर ग्राम प्रधान जानकीबाई, ग्रामपंचायत सदस्य मंगल सिंह, गोकल, राजकुमारी, कार्डधारक नवेदी, मोहित सिंह, आशुतोष सिंह, बलुआ, शिवराज सिंह, रघुवीर, कपिल, अनिल, ख़ंजू, गुलाबरानी, बड़ी बहू, राजेन्द्र, पप्पू, दर्शन, करन सिंह, जशोदा, राजकुमार, प्रभान सिंह, दलीप सिंह, जितेंद्र सिंह, मलखान सिंह, अभिनन्दन, भगत सिंह, दिशा,

 धनीराम, पन्ना, जाहर, लखन, सत्यपाल, अरविन्द, कप्तान सिंह, विक्रम, रामराजा, नारायण सेन, गजेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, कृष्णा, प्रताप सिंह, कृपाल सिंह, तेज सिंह, विजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, दुर्गपाल सिंह, गब्बर सिंह, शीतल सिंह, रामवती, सत्यपाल सिंह, नरेंद्र, हल्कू, सुखदयाल, रामकुमार, बृजभान, आरती, भगवानदास, राजेश, रामसेवक सहित सैकडों ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित बताए गए।

 




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment