प्रशासनिक अधिकारियों के आतिथ्य में हुई लोधी समाज मे श्रद्धांजलि सभा
ग्राम सतवांसा में लोधी समाज मे हुआ शोकसभा का आयोजन
ललितपुर ( उ०प्र०) 29 दिसम्बर 2019
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में रविवार को ग्राम सतवाँसा में संस्कृति व पर्यटक केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के निजी सचिव अमरपाल सिंह राजपूत (आईआरएस) के मुख्यातिथ्य व अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा प्रांतीय महामंत्री व बीजेपी किसान मोर्चा बुन्देलखण्ड कानपुर क्षेत्रीय मंत्री गंधर्व सिंह लोधी की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रताप सिंह निरंजन, अपर उपजिलाधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य में लोधी समाज में श्रद्धांजलि सम्पन्न हुई।
श्रद्धांजलि सभा के सर्व प्रथम आर्य समाज के संस्थापक वानप्रस्थ पुरषोत्तम नारायण दुबे, राघवेंद्र सिंह सिमिरिया व अन्य टीम न संयुक्त रूप से गायत्री मंत्र एवं श्लोकों के माध्यम से शुभारम्भ किया। बता दें कि विगत दिवस पूर्ण किन्ही कारणों के चलते बाबू गंधर्व सिंह लोधी के भतीजे नरेंद्र प्रताप सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था । इसके चलते आज ग्राम सतवाँसा में लोधी समाज मे मृत्युभोज के स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा मे तमाम समाज सेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने विस्तार पूर्वक वक्तव्यों के माध्यम से समाज मे फैली कुरीतियों का विरोध जताया, जिसमें नशा, जुआ आदि को त्यागने की शपथ दिलाई, वहीं मृत्युभोज कराये जाने का भी विरोध किया।
वक्ताओं ने इस दौरान युवाओं को शिक्षित और व्यापार संबंधी अग्रसर होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गलत परंपराओं को खत्म करके विकासपरक प्रथाओं को जिंदा रखने की आवश्यकता है। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष एड जगदीश सिंह लोधी, सपा प्रभारी जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, रमेश कुमार सिंह, एड हरदयाल सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष एड बाबूराम अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य रहीश राजपूत, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर पंथ, स्वामी ब्रह्मानन्द विग्रेड जिलाध्यक्ष एड मुकेश कुमार सिंह करमरा, जिलाध्यक्ष भरत सिंह पहाड़ीकला,
जिला पंचायत सदस्य प्रभु गंधर्व, पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत करौंदा, एड भरत सिंह बछरई, देवेंद्र सिंह बरौदया, एड शशिकान्त सिंह, देवसिंह, गोविंद्र लोधी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह सैदपुर, जुझार सिंह, दीनदयाल सिंह, सौरभ सिंह, एड जगभान सिंह, जयहिंद सिंह, रतीराम पटौरा, वलराम सिंह जरया, कीरत सिंह बरौद, विशाल सिंह लरगन प्रधान, जोधन सिंह के अलावा भारी संख्या में समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment