हथिनाश व कटरा चौराहे के बीच , वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बनी महीनों से टूटी पड़ी ये पुलिया , बस्ती जिले के बैदोलिया गांव का मामला
बाबा भारीनाथ मंदिर से पहले टूटा पुलिया का अप्रोच:नही जाग रहे जिम्मेदार
बस्ती (उ०प्र०) 3 दिसम्बर 2019
हथिनाश चौराहा और कटरा चौराहा से बैदोलिया ग्राम के पास बाबा भारीनाथ मंदिर पर जाने का मुख्य रास्ता जो है वहां पर सिंचाई विभाग द्वारा नहर पुल का निर्माण किया गया है जिसका निर्माण बहुत ही घटिया तरीके से हुआ मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं का जाने का एकमात्र रास्ता है इस पर ना तो सही से दो पहिया वाहन जा सकता है और चार पहिया की बात ही छोड़ो आए दिन यहां बाबा भारीनाथ पर आने वाले श्रद्धालु चोटिल होते हैं।
कई बार इसकी सूचना एसडीओ को भी दी गई लेकिन अभी तक इसका कोई निस्तारण नहीं हो पाया यह पुल पिछले पांच-छह महीने से ऐसे ही पड़ा हुआ है इस पर अप्रोच तक का कार्य नहीं हुआ और पुल के आसपास की ईट सब बैठ गई है जिससे आवागमन में काफी समस्या है जिसके कारण आक्रोशित होकर समाजसेवी रुद्रनाथ पांडे "निलेश"की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोग सिंचाई विभाग के अधिकारियों के प्रति विरोध प्रदर्शन करते हुए इस मौके पर
रूद्रनाथ पांडे "निलेश" विनय मिश्रा, समाजसेवी रजनीश मिश्रा, मनीष तिवारी, आलोक शुक्ला ,सूरज सिंह ,अनिल पांडे ,हरिशंकर पांडे, रामकरण पांडे ,अभिनेश कुमार ,मनीष तिवारी ,सुनील पांडे ,अनुराग तिवारी, सूरज वर्मा, संजय चौधरी, मुकेश यादव, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
सलाम खाकी बस्ती से राजमणि की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment