Advertisement

आमजन का विश्वास हासिल करके , अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें जनपद पुलिस , नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक शामली ने मंगलवार को संभाला कार्यभार , सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका की ओर से नये पुलिस अधीक्षक का हार्दिक स्वागत

 शामली के नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को कार्यभार  संभालते ही , ली सभी थानाध्यक्षों की बैठक




शामली (उ०प्र०) 3 दिसम्बर 2019

      मंगलवार को नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद पुलिस का कार्यभार संभाल लिया। और सभी थानाध्यक्षों की एक परिचय मीटिंग अपने कार्यालय पर बुलवाई । जिसमें उन्होंने खासतौर पर आम जनों का विश्वास हासिल करके अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए ।

              रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेश शासन नें शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे को मैनपुरी में स्थानांतरित कर दिया था , और उनके स्थान पर गौतम बुध नगर के विनीत जयसवाल को शामली पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया था । सूत्रों के अनुसार विनीत जायसवाल सोमवार को शामली पहुंच गए थे और मंगलवार को उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया । 

शामली स्थानांतरित होने पर नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को 🙏 सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका दिल्ली 🙏दिल से  सलाम  करती है और अपेक्षा करती है के नए पुलिस अधीक्षक आम जनों की कसौटी पर खरा उतरेंगे 
शामली के नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका की ओर से सप्रेम भेंट


मुख्य सम्पादक जमीर आलम शामली / दिल्ली



      समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा                                        ( झिंझाना) शामली

        शामली जिले की जनता सदैव ही शासनिक / प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करती रही है और अब भी नये पुलिस अधीक्षक महोदय के कंधे से कंधा मिलाकर साथ है । सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका भी शासन - प्रशासन के साथ है ।‌


सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका के शामली पत्रकार अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment