स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे
कुल छात्रांकन 172 के सापेक्ष 101 बच्चों को हुए आवंटित
ललितपुर 14 दिसम्बर 2019
कड़ाके की ठण्ड के मध्य सोंरई गांव के प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 02 में बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए। ठण्ड से बचाव का साधन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, तो वहीं मौजूद रहे अभिभावक भी प्रसन्न नजर आए।
विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका बैशाखी जैन व प्रा० वि० क्र० 01 प्रधानाध्यापक जगदीश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मानक अनुरूप स्वेटर बच्चों को भेंट किये। बताया गया कि बच्चों को शासन द्वारा प्रति वर्षीय जूता, मोजा, किताब , बैग , मध्याह्न भोजन तथा गणवेश मुहैया कराई जाती है ताकि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों का मानसिक विकास सम्भव हो सके।
इसी के मद्देनजर शनिवार की दोपहर यह स्वेटर वितरण कार्यक्रम विद्यालय परिसर में रखा गया। इस दौरान विद्यालय में कुल 172 छात्रांकन के सापेक्ष 101 बच्चों को स्वेटर आवंटित हुए।
मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कु० बैशाखी जैन, प्रधानाध्यापक प्रा० वि० क्र० 02 जगदीश कुशवाहा, शिक्षा मित्र स्वाति जैन, शिक्षा मित्र कपूरेलाल अहिरवार, मुलुलाल, शोभदेवी के अलावा तमाम स्कूली छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment