महिला सशक्तिकरण को लेकर शामली एसपी विनीत जायसवाल का चक्रव्यूह , इस नई रणनीति से मनचलो की कमर तोडने का काम करेगी जनपद पुलिस
पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के नेतृत्व में शामली पुलिस का अभिनव प्रयोग
एन्टी रोमियो स्क्वाड को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए टीम की तैनाती व गश्त छात्राओं से फीडबैक लेकर पुलिस करेगी कार्रवाई
शामली ( उ०प्र०) 12 दिसम्बर 2019
फीडबैक फॉर्म भर कर छात्राएँ बताएंगी वो स्थान व समय जहां मनचले करते हैं परेशान ।सभी एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम स्कूल कॉलेजों में जा कर , वहां के प्रधानाचार्य के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा फीडबैक फॉर्म को छात्राओं के बीच वितरित करा के उनके बहुमूल्य सुझाव लेंगे , जिनसे हमे ये ज्ञात हो सके कि वो कौन कौन से स्थान हैं जहां एन्टी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता है ।
छात्राओं द्वारा दिये गए सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उसकी मैपिंग की जाएगी , जिससे सभी टीमों को छेड़खानी आदि के स्थान की जनकारी हो । छात्राओं से मिले सुझावों की मदद से एन्टी रोमियो स्क्वाड को अपनी कार्यवाही को और प्रभावी बनाने में काफी मदद मिलेगी ।
इसके अतिरिक्त दिनांक 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक एक अभियान के तौर पे सभी थानाध्यक्ष/राजपत्रित अधिकारी अलग अलग स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्राओं को 1090 वूमेन पावरलाइन , डायल 112 , एन्टी रोमियो स्क्वाड आदि के संबंध में जागरूक करेंगे । छात्राओं से निम्न फार्म भरवा कर पुलिस सभी सम्भावित उन स्थानों की जानकारी करेगी और वहा विशेष निगरानी करते हुए मनचलों की धरपकड करेगी ।
सलाम खाकी न्यूज शामली के अजय कुमार बावरा के साथ समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment