छेड़छाड़ का मुकदमा मारपीट में किया दर्ज
ललितपुर ( उ०प्र०) 25 दिसम्बर 2019
थाना मदनपुर अन्तर्गत ग्राम ठनगना निवासी एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि कल वह अपने खेत पर घास काट रही थी तभी गॉव के ही निवासी निर्भन यादव पुत्र वीरन यादव
ने अकेला पाकर उसको बुरी नियत से पकड़ लिया महिला ने जब उसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने महिला के प्राइवेट पार्ट को नाखूनों से बुरी तरह घरोच दिया।महिला ने थाने में छेड़छाड़ का शिकायती पत्र पुलिस को दिया तो पुलिस ने उक्त महिला का शिकायती पत्र न लेकर दूसरा मारपीट एवं गाली गलौज का प्रार्थना पत्र लिखकर उक्त व्यक्ति के ऊपर आईपीसी की धारा 323,504 में पंजीकृत कर लिया
पुलिस ने रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जैसे ही महिला व् उसके परिजन अपने घर पहुचे तो पीछे से पुलिस उसे छोड़ दिया और वह पीड़िता के घर पहुचकर कर राजीनामा के लिए दबाब बनाने लगा जब महिला व् उसके परिजनों ने राजीनामा से साफ मना कर दिया तो उसके घर पर पत्थर फेके।
जिससे साफ़ जाहिर होता है की मदनपुर पुलिस आरोपी से मिली हुई है
No comments:
Post a Comment