Advertisement

4 वर्षों से गलियों मे जलभराव की समस्या को देखने , धर्मपुरा गांव मे पहुँचे एसडीएम ऊन ( शामली ) , लेखपालों की हडताल समाप्त होते ही होगा समाधान ( खबर का असर )

( खबर का असर)

पिछले  4 वर्षों से जलभराव को देखने धर्मपुरा पहुंचे एसडीएम ऊन






* लेखपालों के हड़ताल के बाद गांव धर्मपुरा में शुरू हो जाएगा नालें एवं तालाब का कार्य- एसडीएम







झिंझाना ( शामली  11 दिसम्बर 2019


थाना क्षेत्र के पटनी ग्राम सभा के मजरे धर्मपुरा में पिछले 4 वर्षों से गलियों में जलभराव की खबर का प्रकाशन होने के बाद स्थानीय तहसील प्रशासन जागरूक दिखाई दिया । इस खबर के असर से एसडीएम गौरव कुमार सेंगरवाल आज सुबह धर्मपुरा गांव मे पहुंचे और मौके का जायजा लिया ।

                मिली जानकारी के अनुसार पटनी ग्रामसभा का मजरा धरमपुरा पुरबियों का डेरा कहलाया जाता है । इस गांव में पानी की निकासी न होने के कारण अधिकांश गलियां जलभराव से जल मग्न रहती है । इसी वजह से आवागमन बाधित हो रहा है । ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर डीएम तक कई बार अपनी शिकायत रखी । मगर आज तक कोई फायदा नहीं हुआ । ग्रामीणों की माने तो सचिव ने कहा कि आपका यह कार्य प्रस्ताव में शामिल किया गया है पैसा आने पर बनाया जाएगा ।

  ‌‌           कीचड़ युक्त और जलभराव से इन गलियों के अलावा गांव के प्राथमिक उच्च विद्यालय भी अछूता नहीं है । उसके दोनों साइडों में जलभराव की स्थिति है । जलभराव के कारण स्कूली बच्चों का आवागमन भी  परेशानी का सबब बना हुआ है । कई बार महिलाएं एवं पुरुष इस जलभराव में गिरकर चोटिल हो चुके हैं । गांव में पानी के निकासी के लिए नालियां नहीं है । जबकि तालाब भी गांव में मौजूद है , फिर भी इसमें कोई विकास कार्य आज तक नहीं हो पाया । 

इस समस्या को कल  " सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका    ने प्रमुखता से उठाया तो तहसील प्रशासन जागरूक हुआ , इस खबर के असर के कारण एसडीएम गौरव सिंह सेंगर वाल आज बुधवार की सुबह धर्मपुरा गांव में पहुंचे और गांव का निरीक्षण किया ।

 बाद में एसडीएम गौरव सिंह सेंगरवाल ने बताया कि 27 तारीख तक लेखपालों की हड़ताल सुनी जा रही है । हड़ताल खत्म होने के बाद इसमें लेखपाल की सहायता से टीम बनाकर इस गांव में नाले एवं तालाब का काम शुरू हो जाएगा ।  और इस समस्या से बहुत जल्द ग्रामीणों को छुटकारा मिल जाएगा । अब ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा की उम्मीद होने लगी है ।




सलाम खाकी न्यूज ऊन (झिंझाना) से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment