Advertisement

जब चेकिंग में निकले बस्ती जनपद के जिलाधिकारी , तो कदम कदम पर मिली खामियां , संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर की कार्रवाई

 जिला अधिकारी ने किया मोहल्लों का निरीक्षण। जुर्माना , स्पष्टीकरण , नोटिस जारी किया


बस्ती ( उ०प्र०) 8 दिसम्बर 2019

 जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रातः 6 बजे से नगर पालिका क्षेत्र के पठानटोला, चिकवा टोला, दक्षिण  दरवाजा महरीखावां में जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया । कमी पाए जाने पर जेई योगेंद्र त्रिपाठी, सफाई नायक वसीम और राजाराम का स्पष्टीकरण तलब किया है।


         निरीक्षण के समय  पठानटोला में  प्लास्टिक मिश्रित कूड़ा जलाते पकड़े गए गोलू  पर 5 हजार रुपया  जुर्माना  किया गया । पठान टोला में  सड़क पर कूड़ा इधर-उधर फैला मिला , जगह-जगह जानवर भी बांधे मिले , जल निगम द्वारा लगाई गई टोटी एवं मीटर पिछले 1 साल से चालू नहीं हुआ। चिकवा टोला में भी काफी गंदगी  मिली , नालियां जाम पाई गई ।

            दक्षिण दरवाजा के निरीक्षण में भी नालियां जाम मिली । जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया  कि नालियों का नक्शा निकलवा कर  इसको खुलवाएं तथा सफाई कराएं। महरीखावां में जगह-जगह गलियों में कूड़े का ढेर मिला। प्लास्टिक एवं अन्य कूडो से नालियां जाम मिली।इसकी सफाई कराते हुए कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जेई तथा दो सफाई नायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ।

   

सलाम खाकी न्यूज बस्ती से ब्यूरोचीफ राजमणि की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment