रेल टिकट हैकर गिरोह के सरगना सहित दो गिरफ्तार। मास्टरमाइंड की तलाश जारी
बस्ती (उ०प्र०) 8 दिसम्बर 2019
आरपीएफ बस्ती, गोण्डा और हरैया पुलिस की संयुक्त टीम ने रेल टिकट हैकर गैंग के सरगना समेत दो को हरैया बभनान बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो लैपटॉप, दो मोबाइल, दो लाख के ई रेल टिकट व अन्य रिकार्ड बरामद किए हैं।
पकड़ा गया अभय प्रताप सिंह गोंडा जिले के जेल रोड का निवासी है, जबकि रेहान सिद्दीकी बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के नेवादा का निवासी है। यह ANMS साफ्टवेयर बनाकर उसे यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड किए थे,यूट्यूब के जरिए ई रेल टिकट बनाने वाले इनसे सम्पर्क करते थे जिसे यह रुपया लेकर साफ्टवेयर बेचते थे।
इस साफ्टवेयर की मदद से आईआरसीटीसी की साइट हैक कर टिकट बनाया जाता था। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि ई टिकट के सॉफ्टवेयर बनवा कर यूट्यूब के जरिये बेचने वाले गिरोह के सरगना अभय की काफी दिनों से बस्ती, गोण्डा ,गोरखपुर और सन्तकबीरनगर जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी, तीन वर्ष पहले सीबीआई ने भी इस गैंग के कुछ सदस्यों को पकड़ कर जेल भेजा था, बताया कि इसका मास्टरमाइंड शमशेर आलम अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
पकडे गए दोनो के विरुद्ध हरैया थाने मे धारा 419,420 आईटी एक्ट और रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किया गया है । अभय को इसके पहले लखनऊ मे सीबीआई के द्वारा पकडा जा चुका है।
ज्ञात रहे रेलवे,क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती पुलिस ने दिसंबर के ही पहले सप्ताह में 74 रेलवे की टिकट के साथ तीन हैकरों को गिरफ्तार किया था।
बस्ती (उ०प्र०) 8 दिसम्बर 2019
आरपीएफ बस्ती, गोण्डा और हरैया पुलिस की संयुक्त टीम ने रेल टिकट हैकर गैंग के सरगना समेत दो को हरैया बभनान बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो लैपटॉप, दो मोबाइल, दो लाख के ई रेल टिकट व अन्य रिकार्ड बरामद किए हैं।
पकड़ा गया अभय प्रताप सिंह गोंडा जिले के जेल रोड का निवासी है, जबकि रेहान सिद्दीकी बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के नेवादा का निवासी है। यह ANMS साफ्टवेयर बनाकर उसे यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड किए थे,यूट्यूब के जरिए ई रेल टिकट बनाने वाले इनसे सम्पर्क करते थे जिसे यह रुपया लेकर साफ्टवेयर बेचते थे।
इस साफ्टवेयर की मदद से आईआरसीटीसी की साइट हैक कर टिकट बनाया जाता था। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि ई टिकट के सॉफ्टवेयर बनवा कर यूट्यूब के जरिये बेचने वाले गिरोह के सरगना अभय की काफी दिनों से बस्ती, गोण्डा ,गोरखपुर और सन्तकबीरनगर जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी, तीन वर्ष पहले सीबीआई ने भी इस गैंग के कुछ सदस्यों को पकड़ कर जेल भेजा था, बताया कि इसका मास्टरमाइंड शमशेर आलम अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
पकडे गए दोनो के विरुद्ध हरैया थाने मे धारा 419,420 आईटी एक्ट और रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किया गया है । अभय को इसके पहले लखनऊ मे सीबीआई के द्वारा पकडा जा चुका है।
ज्ञात रहे रेलवे,क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती पुलिस ने दिसंबर के ही पहले सप्ताह में 74 रेलवे की टिकट के साथ तीन हैकरों को गिरफ्तार किया था।
No comments:
Post a Comment