रिटायर फौजी को ट्रक ने बेरहमी से कुचला : दर्दनाक मौत
झिंझाना ( शामली) 8 दिसंबर 2019
अपने गांव रंगाना फार्म से झिंझाना आते वक्त आज सुबह बाइक सवार करीब 70 वर्षीय वृद्ध रिटायर फौजी को ऊन रोड पर एक ट्रक ने बड़ी बेरहमी से कुचल दिया । मौके पर ही वृद्ध रिटायर्ड फौजी की दर्दनाक मौत हो गयी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । दूसरी ओर खबर सुनते ही फौजी के घर में कोहराम मचा है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हेतू भेजा । देर शाम गमगीन माहौल मे परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार यहा से करीब 5 किमी दूर के गांव रंगाना निवासी करीब 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी जोगिंदर सिंह पुत्र मंगल सिंह अपनी बाइक यूपी 19 एच 6639 पर सवार होकर घरेलू सामान लेने आज रविवार की सुबह करीब 10 बजे झिंझाना आ रहा था कि जब वह झिंझाना मे सपना सिनेमा के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे , एक ट्रक ने बाइक मे मार दी । घटना में जोगिंदर सिंह का चेहरा बडी बेदर्दी से पहिये के नीचे कुचला गया ।
मौके पर ही जोगिंदर सिंह की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई । सूचना मिलते ही आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई । पुलिस ने घायल जोगिंदर सिंह को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिंझाना पहुंचाया , जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना परिजनों को दी गई तो सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया । जोगेन्द्र सिंह रिटायर्ड फौजी है । एक बेटी जो शादीशुदा है तथा करीब 30 वर्षीय इकलौता पुत्र बिट्टू भी एक माह पहले बुखार के कारण मौत की गोद मे समा चुका है । जोगिंदर सिंह का परिवार जोगेन्द्र सिंह के 30 वर्षीय बेटे बिट्टू की भी मौत से भी नही उबर पाया था कि जोगेन्द्र सिंह की मौत से यह परिवार एक बार फिर सदमे मे है ।
कस्बा इंचार्ज पुलिस उप निरीक्षक सोमप्रकाश ने बताया कि ट्रक के कुचलने से फौजी जोगेन्द्र सिंह की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया है । मृतक के भाई सरदार मनोहर सिंह की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
दूसरी ओर प्रत्याशियों के अनुसार घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक समेत दबोच लिया । ट्रक चालक जुल्फिकार पुत्र मेहरबान निवासी खुशहालपुर जनपद सहारनपुर बताया गया है ।
No comments:
Post a Comment