आयुष्मान भारत के गोल्ड कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लें पात्र लाभार्थी: उपजिलाधिकारी
ललितपुर (उ०प्र०) 3 दिसम्बर 2019
ब्लॉक सभागार कक्ष मड़ावरा में उपजिलाधिकारी मड़ावरा के.के. सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल पाठक की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड लाभार्थियों के गोल्ड कार्ड बनवाने के संबंध में लेखपाल एवं कानूनगो के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल पाठक ने आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड चिन्हित स्थानों पर बनाये जा रहें हैं।
उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड लिस्ट एवं विस्तृत कार्य योजना की जानकारी दी। कहा कि 15 दिसंबर तक हर दशा में शतप्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनना है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी, तालबेहट, जिला अस्पताल ललितपुर आदि स्थानों पर निःशुल्क बनेंगे।
बैठक में उपजिलाधिकारी के.के. सिंह ने लेखपालों, कानूनगो आदि को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के गोल्डेन कार्ड 15 दिसम्बर तक शतप्रतिशत बन जायें इसके लिए सभी निष्ठापूर्वक कार्य करें। शासन की मंशानुरूप हर दशा में शतप्रतिशत कार्य समय पर पूर्ण हो। बैठक में लेखपाल एवं कानूनगो उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment