Advertisement

ललितपुर के मंडावरा मे लगाया गया महिला‌ चिकित्सा शिविर

कैम्प में 53 महिलाओं की हुई सफल नसबंदी




ललितपुर (उ०प्र०) 3 दिसम्बर 2019

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मडावरा में महिला नसबंदी शिविर  आयोजित किया गया । शिविर में डॉ. अजय भाले नोडल अधिकारी परिवार कल्याण, डॉ. कुलदीप राजपूत और डॉ. पूजा द्वारा कुल 53 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई । डॉ. अजय भाले द्वारा सभी को परिवार नियोजन की महत्ता के बारे में बताया गया एवं पुरुष नसबंदी को और ज्यादा बढ़ाने पर जोर दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल पाठक ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को महिला नसबन्दी शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में किया जाता है, अभी तक मड़ावरा में कुल 435 महिला नसबंदी हो चुकी हैं ।
नशबंदी शिविर में राहत जहां, राजेन्द्र नामदेव, नीरज कुमार, कामेश, संतोष त्रिपाठी, प्रियंक तिवारी, धीरेन्द्र, रामवती, संदीप यादव, पवन कुमार, सुमित कुमार  आदि का सराहनीय योगदान रहा।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment