Advertisement

ललितपुर मे आयोजित थाना समाधान दिवस आयी कुल 8:शिकायतें

तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ सम्पन्न



कुल 8 प्रार्थना पत्र 7 का मौके पर निस्तारण


ललितपुर ( उ०प्र०) 7 दिसम्बर 2019


शनिवार को थाना परिसर मड़ावरा में समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार सौरभ पाण्डेय की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीण अंचल से पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिसपर तत्काल सम्बंधित अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए अति सीघ्र मामलों के निस्तारण के आदेश दिए गए। साथ ही बताया कि मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार का कोई बिलम्ब न किया जाए अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित के विरुद्ध बिभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

इस दौरान मौजूद रहे ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष मड़ावरा देवेन्द्र सिंह को अवगत कराया गया कि कस्बा स्थित टोरिया मुहल्ला में मुक्तिधाम के पीछे पुलिस अधीक्षक ललितपुर के नाम से महिला थाना को भूमि आवंटित है, जिसका रकबा लगभग डेढ़ एकड़ है। जिसपर थानाध्यक्ष द्वारा तहसीलदार सौरभ पाण्डेय को लिखित पत्र सौंपकर आवंटित भूमि को नपवाने की बात रखी गई, थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही भूमि नपवाकर इसकी तार फैंसिंग करवाई जाएगी, ताकि महिला थाने को आवंटित भूमि सुरक्षित रहे।

वहीं ग्रामीण अंचल से पहुंचे सैकड़ो फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखी। जिसके सीघ्र समाधान का आश्वासन ग्रामीणजन को दिया गया। बताया गया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित कर्मगणों के विरुद्ध बिभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 08 मामले प्राप्त हुए, जिनमे 07 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष 01 लंबित रहे।
इस दौरान शिव शंकर, धर्मेन्द्र सिंह, अलोक कुमार शुक्ला, कपूर चन्द्र, देशराज सिंह, अवधेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, आयूब खान, तनुज जैन, कालूराम, जीवाराम, घनश्यामदास,अभय स्वरूप, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment