शामली सहित आसपास के जनपदों में दर्जनों वारदातें कबूली
शामली आदर्श मंडी पुलिस व स्वाट टीम ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस व दो गाडी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने दावा है कि उक्त गिरोह ने तीन-चार माह के अंदर करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। आदर्श मंडी व स्वाॅट टीम की इस सफलता पर एसपी ने पुलिसकर्मियों को शाबासी दी है।
एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनपद पुलिस को वांछित व शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने के दिशा निर्देश दे रखे हैं। एसपी के आदेशों के अनुपालन में आदर्श मंडी थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी सतपाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। सूचना के बाद आदर्श मंडी पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को एक सेंट्रो कार संख्या एचआर 06 एल-5985 व पिकअप संख्या यूके 6 सीए-6378 आती दिखाई दी। पुलिस ने जब पिकअप को रुकवाकर उसमें सवार लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से चार तमंचे, कारतूस, पांच कुंतल बांट माप, छह मोबाइल फोन, वायर कटर, 7 पाने, 15 चाबी, रस्सी, दो राॅड बरामद हुए
जिसके बाद पुलिस ने कार सवारांे को पकड लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम हारून पुत्र फैजुद्दीन, आरिफ पुत्र फैजुदीन निवासीगण मौहल्ला पठानकोट उर्फ खलकतनगर कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत, सोनू पुत्र पीरू उर्फ पीर मौहम्मद निवासी ग्राम सवाखेडी थाना बडौत जनपद बागपत, अनस उर्फ फरारी पुत्र नसीरा उर्फ नसीरूद्दीन निवासी उर्दू कालोनी कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत, समीर उर्फ हग्गू पुत्र शमीम निवासी विजयनगर कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत व हारून पुत्र लियाकत निवासी माता कालोनी सब्जी मंडी के पीछे बडौत जनपद बागपत बताए।
थानाध्यक्ष आदर्श मंडी कर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना आरिफ है जिसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने गिरोह के साथ अलग-अलग स्थानों पर पिछले तीन-चार महीनांे में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, बागपत व सहारनपुर में करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है। वहीं गढीपुख्ता में एक व कांधला थाने में भी तीन मुकदमें दर्ज है। उक्त गिरोह द्वारा टावर से बैटरा चोरी करने, धान को चोरी करने, सरिया, तौल कांटा से बांट माप चोरी करने की घटनाएं अंजाम दी गयी हैं। चोरी किए गए माल के संबंध में आरोपी आरिफ ने बताया कि उन्हें धान को करनाल मंे बेच दिया है इसके अलावा बैटरा व अन्य सामान मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी एक कबाडी को बेचा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गए आरोपी शातिर किस्म के हैं जो पूर्व में मंसूरपुर, बडौत बागपत से जेल जा चुके हैं। आरिफ ने बताया कि घटना को अंजाम से पहले वे सेंट्रो कार में रैकी करते हैं, उसके बाद रात के समय काम को अंजाम दिया जाता है। पिकअप का इस्तेमाल वे चोरी किए गए माल को ढोने के लिए करते हैं, अगर कोई उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं वे उसकी जान लेने से भी पीछे नहीं हटते। वहीं आदर्श मंडी पुलिस व स्वाॅट की इस सफलता पर एसपी ने पुलिसकर्मियांे की पीठ थपथपाई है।
No comments:
Post a Comment