Advertisement

ललितपुर के बालिका इंटर कालेज मे आयोजित सत्संग मे माता सुदीक्षा ने सिखाये , जीवन में भक्ति के गुर व भक्ति का अर्थ

ब्रह्म को जाने बिना भक्ति अधूरी है - पी एन दिनकर


जीव को आनन्द की अवस्था प्राप्त हो इसके लिये ब्रह्म ज्ञान जरूरी


ब्रहम ज्ञानी सन्त के सानिध्य में निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन


ललितपुर (उ०प्र०) 2 दिसंबर 2019

सन्त निरंकारी शाखा मण्डल ललितपुर द्वारा निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन ब्रह्म ज्ञानी सन्त पीएन दिनकर के सानिध्य में सरस्वती ज्ञान मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज नई बस्ती ललितपुर में किया गया ।

निरंकारी सत्संग में ब्रह्म ज्ञानी सन्त पी एन दिनकर ने विशाल मानव परिवार को सद्गुरु अमृत वचन प्रदान करते हुए कहा कि ब्रह्म के ज्ञान बिना भक्ति अधूरी है। कहा कि आज समय की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ब्रह्म ज्ञान की दात देकर पूरी दुनिया को सुखेला कर रहीं हैं। कहा कि जीव को आनन्द की अवस्था कैसे प्राप्त हो इसके लिए परमात्मा को जानना जरूरी है। आत्मा का जब परमात्मा से मिलन हो जाता है तब परमात्मा को खोजने की चाह खत्म हो जाती है। परमात्मा हमारे अंग संग हर समय हमारे पास है हमारे साथ है जरूरत है जानने की । ब्रह्म का ज्ञान हमें निराकार पारब्रम्ह के साथ जोड़कर हमारा जीवन सुखेला बना देता है। कहा कि जानो उस ईश्वर को जिसकी पूजा, अर्चना व बंदगी हम करते हो, जो आनन्द का श्रोत है, जिसको जानने से जीवन मे सहजता, सरलता के भाव पैदा होंगें, क्योंकि ब्रम्ह ज्ञान दुर्लभ है।


कहा कि अच्छा ज्ञान खुशियों की खान है। जहाँ प्यार है वहाँ दुनिया की सारी खुशियाँ हैं। निरंकारी संत ने कहा कि इंसान थोड़ी देर के लिए अच्छा इंसान बन सकता है, पर जिंदगी भर अच्छा बनने के लिये  उसे कण-कण, पत्ते-पत्ते, व हर मानव मात्र में रमे हुए राम को इस निरंकार के दर्शन करने हैं, व गुणों को धारण करना है, करुणा, दया, व समभाव, सच को सब तक पहुँचाना है। प्यार, नम्रता, विशालता सारे संसार के लोगों को देने का यत्न करना है।

मानव को चेतना प्रदान करते हुए संत ने कहा कि निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यही संदेश है कि आप एक फिल्म को जानकर मानव जीवन के हर पहलू को विशेषता देनी है, जिससे पारिवारिक  स्नेह व समन्वय, शैक्षिक जीवन में उन्नति व समाज मे मानवीय मूल्यों की स्थापना व विश्व बंधुत्व की भावना साकार हो।
*********************

लंगर में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद


ललितपुर

निरंकारी सत्संग के बाद सरस्वती ज्ञान मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज नई बस्ती ललितपुर परिसर में लंगर का आयोजन हुआ। लंगर में ललितपुर शहर सहित मड़ावरा, पाली,  महरौनी, तालबेहट सहित विभिन्न स्थानों से आये महिला-पुरूष एवं बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।

फोटो-  सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज।



निरंकारी सन्त समागम बाँदा में 5 दिसम्बर को



ललितपुर
एकत्व, विश्व बंधुत्व, मानवता व सत्य अविनाशी निराकार की संदेश वाहक निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सानिध्य में 5 दिसंबर 2019 को सायं 4 से 7 बजे तक निरंकारी सन्त समागम का आयोजन होगा। समागम की तैयारियों को लेकर जोरदार तैयारियां चल रहीं हैं। समागम में बाँदा जोन के ललितपुर, झाँसी, बाँदा, अतर्रा, बबेरू, तिंदवारी, नरैनी, बदौसा, चित्रकूट, शिवरामपुर, भरतकूप, कर्वी, मानिकपुर आदि स्थलों से श्रदालु पहुँचकर सतगुरु माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उक्त जानकारी सयोंजक महात्मा अमान साहू एवं मीडिया सहायक मानसिंह ने दी।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment