Advertisement

सभी धर्मों के लोगों मे एक अमिट छाप‌ छोड गये शामली के एसपी अजय कुमार पांडे , गजब की विल पावर रखते है

उर्दू के साथ - साथ अरबी भाषा के ज्ञान के कारण गजब का टेलेन्ट रखते है अजय कुमार पांडे




   


शामली (उ०प्र०) 2 दिसंबर 2019



          अधिकांश भाषाओं का ज्ञान होना भी व्यक्तियों में एक विशेष प्रकार का टैलेंट होता है जिसकी वजह से इंसान हर जगह , हर समुदाय में सम्मान का भागी होता है वही टैलेंट देखने को मिला शामली के  निवर्तमान एसपी अजय कुमार पांडे में ।

      किसी भी सरकारी नौकरी में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए तबादला नीति तो मानो उसका एक आभूषण होता है जो निश्चित होता है । मगर किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के लिए अपनी कार्यशैली से वहां के लोगों में पहचान बनाना एक विशेष बात होती है , और वह बात देखने को मिली है एसपी अजय कुमार पांडे में ।

              सन् 2011 के आईपीएस अजय कुमार पांडे को जनपद शामली में एक वर्ष पहले नवंबर 2018 को  उस समय तैनात किया गया था जब जनपद शामली के  झिंझाना मे जहरीली शराब से 5 लोगों के मरने वाली घटना ने जिले में ही नही वरन देश - प्रदेश मे भी तहलका मचा दिया था । अब शासन ने पांडे जी का तबादला उन्हे उत्तर प्रदेश के जनपद मेनपुरी की जिम्मेदारी दी है ।‌


 अब एक साल के कार्यकाल मे पांडे जी ने हिन्दु ही नही वरन मुस्लिमों समेत हर धर्म के लोगों के दिलों मे जगह बना ली थी । झिंझाना मे जुलाई माह मे उर्स के मेले के उद्घाटन के अवसर पर एसपी महोदय ने उर्दू मे सभी बारह महीनों के नाम व अरबी तथा उर्दू बात करके सभी को चौंकाने के साथ मुस्लिमों के दिलों मे स्थान बना लिया था ऐसे अन्य भी कई और उदाहरण है । हालाांकि अपनी कार्य शैली में पांडे जी ने खासतौर पर नशीले पदार्थों पर फोकस बनाकर रखा ।
इसी के साथ - साथ वांछित , तलाश , गिरफ्तारी , संदिग्ध आदि अभियानों के माध्यम से क्राइम कंट्रोल किया ।



 अपनी कार्यकुशलता के कारण पांडे जी आज भी शामली की जन्ता के दिलों पर राज करते है । अब शायद उ०प्र० शासन मैनपुरी में पांडे जी की आवश्यकता को समझता है इसलिए पांडे जी को शामली से हटाकर उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी की‌ जिम्मेदारी दी गयी है ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शामली की जिम्मेदारी विनीत जयसवाल को दी गई है । उनकी कार्यशैली के बारे में आने वाला समय ही बताएगा की आम जनता में अपनी किस तरह की छवि बना पाएंगे ।



सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट


       

No comments:

Post a Comment