अहमदगढ पुलिस ने 5 , बिडौली ने 2 तथा ऊन पुलिस ने एक को भेजा जेल
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से 2 सीएमपी तीन कारतूस तथा अवैध शराब के 192 पव्वे बरामद
झिंझाना दिसम्बर 1 दिसम्बर 2019
एसपी के निर्देशन मे झिंझाना पुलिस द्वारा एक अभियान के अंतर्गत थाने की ऊन , बिडौली व अहमदगढ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 8 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है । जिनके कब्जे से दो सीएमपी 15 बोर , दो कारतूस , चार चाकू तथा 192 पव्वे अवैध शराब के बरामद करने का दावा किया गया है ।
झिंझाना थाने से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित , क्रैकडाउन के अनुपालन में थाने के इंस्पेक्टर रूप किशोर शर्मा द्वारा तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया ।जिसमें एक टीम से ऊन पुलिस चौकी के उप निरीक्षक वीर सिंह द्वारा थाना झिंझाना के मुकदमा अपराध संख्या 304 / 19 धारा 60 63 72 आबकारी अधिनियम ऊन के मौहल्ला अंसारियान निवासी मोनू उर्फ मोहन पुत्र नरेश उर्फ नरसी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब के पव्वे तथा एक सीएमपी 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद किए
दूसरी टीम से अहमदगढ चौकी इंचार्ज विजय सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन हुआ जिसमें बाद मुठभेड़ पांच ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया जो योजना बनाकर डकैती जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । उनके पास से पुलिस ने 4 चाकू तथा एक सीएमपी 315 बोर व दो कारतूस बरामद किए । गिरफ्तार करने वालों में अहमदगढ निवासी गण जोगेंद्र पुत्र महावीर , राजेंद्र पुत्र शेर सिंह , कर्ण पुत्र वह दूधली गांव का दीपक पुत्र बाबूराम , सुनील पुत्र मनोज है ।
तीसरी टीम में बिडौली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने हरियाणा के करनाल जिले के थाना घरौंडा के गांव हसनपुर निवासी गण जोगिंदर पुत्र बलवीर सिंह तथा नरेश पुत्र जयपाल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अवैध शराब के 192 पव्वे बरामद करने का दावा किया है पुलिस ने आज इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने का दावा किया । झिंझाना पुलिस की यह कार्रवाई एसपी के खाते में अपनी उपस्थिति दर्ज हुई है
No comments:
Post a Comment