Advertisement

यातायात सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत , आमजनों मे यातायात के नियमों के प्रति कैसे अलख जगायी शामली एसपी ने

यातायात के सम्बन्ध में बेहतर सुझाव देने वालो को  आज शामली की पुलिस लाईन मे किया गया सम्मानित





आमजनों मे यातायात नियमों के प्रति गम्भीरता से जागरूक करने का , एसपी शामली का नया व आकर्षण भरा अन्दाज




शामली ( उ०प्र०) 30 नवम्बर 2019

     
         यातायात नियमों के प्रति सजग रहने का एक नया अंदाज शामली एसपी अजय कुमार पांडे ने इस बार दिया है । हालांकि किसी भी नियम व आदेश को आमजनों के बीच पहुंचाने में एसपी शामली हर मोर्चे पर सफल हुए है उनका सीधा असर पुलिस कर्मियों व अन्य मे देखने को मिला है । 

             यातायात सुरक्षा सप्ताह के शुरूआत मे ही एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने यातायात को बेहतर व सुरक्षित बनाने के लिए कुछ सुझाव अपने जिले के लोगों से मांगे थे । इसके लिए उन्होनें सोशल मीडिया के माध्यम से उन सुझावों को आमजनों तक पहुँचाया था ।‌

        इस समबन्ध मे जिले के लोगों द्वारा भेजे गये सुझावों मे से एक दर्जनों लोगों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने के लिये चुना गया 


‌‌‌‌           यातायात माह के समापन अवसर पर जनपद की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बेहतर सुझाव देने वाले और महिला सशक्तिकरण हेतु उच्चकोटि का कार्य करने वाले करीब एक दर्जन लोगों को जिनमे छात्र - छात्राएं व समाज सेवी , अध्यापकों  को सम्मानित किया गया । 

           सम्मानित करने का यह कार्यक्रम जिले की पुलिस लाइन मे एसपी शामली अजय कुमार पांडे के नेतृत्व मे जिला पुलिस द्वारा आज 30 नवम्बर 2019 को आयोजित किया गया । जिसमे छः प्रकार के नगद पुरस्कारों के साथ प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गये ।


प्रथम पुरस्कार मे गुरमीत कुमार व गौतम कुमार को संयुक्त रूप से 4 हजार रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र दिया गया ।


द्वितीय पुरस्कार में डा० दिव्या जिन्दल को 3500 रूपये व प्रशस्ति पत्र दिया गया ।


तृतीय पुरस्कार श्रीमति प्रकृति दीक्षित को 3000 रूपये व प्रशस्ति पत्र के साथ दिया गया । 


चौथा पुरस्कार सिल्वर बैल्स स्कूल की 10 बी की छात्रा अष्मीता सोहल को 2500 रूपये के साथ दिया गया ।


पंचम पुरस्कार कैराना के गांव माममौर के स०अ० मौहमद यामीन को 2000/- व प्रशस्ति पत्र के साथ दिया गया ।


छटे पुरस्कार में 

शामली के धर्मपुरा निवासी आशु गर्ग को 1000/- 

सिलवर बैल्स की कक्षा 7 की छात्रा अविशी सोहल को 1000 

कक्षा नो की छात्रा तनीषा चौहान को एक हजार रुपये


समाज सेविका बीना अग्रवाल को एक हजार रुपये


एस्कोटिश विद्यालय की अध्यापिका पूनम सरोहा को एक हजार रूपये


बीवी इंटर कॉलेज के कलीम शाह को भी एक हजार रूपये दिये गये ।


       एसपी शामली अजय कुमार पांडे की इस अनोखी एवं आकर्षक पहल का आम लोगों ने स्वागत किया है ।और इस को सराहा भी है । लोगो ने एसपी अजय कुमार पांडे के सफल सुखद भविष्य की कामना परमपिता परमेश्वर से की है ।‌



सलाम खाकी न्यूज चैनल शामली के अजय बावरा के साथ समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment