Advertisement

भाजपा सरकारों की किसान विरोधी नीति के कारण आज किसान कर्जदार हो गया है - भानु प्रताप सिंह , जनपद शामली के झिंझाना मे कार्यकर्ताओं को कर रहे थे सम्बोधित

किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान आज कर्जदार हो गया है - भानु प्रताप सिंह



झिंझाना ( शामली ) 4 दिसंबर 2019 



   भारतीय किसान यूनियन ( भानु गुट ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि देश - प्रदेश की सरकारें किसान विरोधी साबित हो रही है । इसीलिए आज देश का किसान कर्जदार हो रहा है । भानु प्रताप सिंह आज बुधवार को कस्बे में वसीम कुरेशी के पास इकराम कुरैशी सभासद के यहां बोल रहे थे ।

           भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आज यहां कहा कि भारत में धर्म के पीछे कोई विवाद नहीं है । और इस पर विवाद भी नहीं होना चाहिए , क्योंकि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है

 और यहां मजहब के नाम पर राजनीति होनी भी नहीं चाहिए । किसानों के नाम पर उन्होंने कहा कि किसान विरोधी नीतियों के कारण आज देश का किसान कर्जदार है । और किसानों के भले के लिए सरकार को

"किसान आयोग का गठन" का गठन करना चाहिए और उसमें केवल किसान ही होने चाहिए , नेता नहीं । क्योंकि जब एक उद्योगपति अपने बनाई कार , बाइक आदि का मूल्य स्वयं तय करता है तो फिर किसानों की फसलों का दाम सरकारें क्यों तय करें ।


                             घोषणा में

                  किस को क्या पद मिला‌






              भानु प्रताप सिंह ने इस मौके पर रईस कुरैशी को नगर अध्यक्ष घोषित किया । मोबिन कुरैशी निवासी झिंझाना को सहारनपुर मंडल का सचिव घोषित किया तथा ऊन ब्लॉक अध्यक्ष के लिए इकराम सिद्दीकी की घोषणा के नाम की घोषणा की गई है ।





सलाम खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली ) से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment