Advertisement

ललितपुर के अध्यापकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन मे क्या मांग की

अ.भा.प्रा. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा







ललितपुर (उ०प्र०) 29 नवम्बर 2019


              अखिल भारतीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एवं प्रादेशीय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर इकाई  मडावरा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं  बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मडावरा को सौंपा।

जिसमें बताया गया की शिक्षकों की पुरानी पेंशन की बहाली एवं प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर उनके निजात का हनन किया जा रहा है । पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किया जाए।प्रेरणा ऐप एवं सेल्फी के माध्यम से प्रदेश के शिक्षकों की उपस्थिति संबंधित आदेश को वापस लिया जाए। देश के सभी राज्यों में अनुबंध शिक्षकों एवं पेरा टीचरों अनुदेशकों शिक्षामित्रों को 31 मार्च 2021 तक समायोजित किया जाए।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाते हुए प्राथमिक शिक्षा के सुदृढ़करण को सुनिश्चित किया जाए। शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक सुविधा दी जाये। शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। मृतक शिक्षक शिक्षिकाओं के पाल्यो को शिक्षक एवं लिपिक पद पर नियुक्त किया जाए। बीमा राशि पाँच लाख  की जाए । जैसे संबंधित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विश्वनाथ चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष टीकाराम अहिरवार, महामंत्री राजीव गुप्ता, रामकुमार निरंजन, शिक्षक पुष्पेंद्र, बलदेव, इंदर पटेल, राजीव गुप्ता, दयाराम, अनुज कुमार, बृजेश, अंकुश, धीरेंद्र, अनुज कुमार, अमित कुमार, उमाशंकर, राजीव श्रीवास्तव, अनुदेशक प्रकाशचंद,  इमरान खान, मानसिंह आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment