जेसीबी मशीन ने ध्वस्त किया अवैध शराब का अड्डा
ललितपुर (उ०प्र०) 30 नवम्बर 2019
कच्ची शराब के अवैध कारोबार के लिए कुख्यात ग्राम तिसगना मण्डी के सामने स्थित कबूतरा डेरा जो सिचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर शराब बेचीं जा रही थी । उस पर व्यापक छापेमारी की गई। जेसीबी मशीन ने डेरा पर अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी , वही महिला कारोबारी छापेमारी के दौरान पकड़ी गई। पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचाजिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0 एम0 बेग एवं जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चन्द के निर्देश पर शनिवार से अवैध शराब के कारोबार के खात्मे के लिए विशेष अभियान शुरू किया। अभियान के 6 वे दिन अवैध शराब के कारोबार के लिए कुख्यात थाना अंतर्गत ग्राम तिसगना मंडी में व्यापक छापेमारी की रणनीति तैयार की गई, जिसमें पुलिस, प्रशासन, आबकारी अफसरों के अलावा और महिला पुलिस को भी शामिल किया गया।
जेसीबी मशीनों के साथ अचानक तिसगना मण्डी के सामने नहर पर कबूतरा डेरा पर छापामार दल को देखकर कबूतरा डेरा पर मौजूद कारोबारियों में भगदड़ मच गई। छापामार दल के निर्देश पर डेरा पर धधक रहीं अवैध शराब की भट्टियों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। पुलिस की नजरों से बचने के लिए महुए का लहन और तैयार कच्ची शराब खेत के नीचे तथा सूखे कुएं में छिपाकर रखी गई थी , छापामार दल ने 200-200 लीटर की टकियों में रखी 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर महुए का लहन खोजकर नष्ट किया ।
उपजिलाधिकारी के0के0 सिंह के नेतृत्व में चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान महिला पुलिस के सहयोग से एक महिला कारोबारी को पकड़ा गया है। पकड़ी गई महिला कारोबारी रामरती पत्नी भगवानदास निवासी झाँसी हाल निवासी मंडी के सामने तिसगना के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी मड़ावरा के0के0 सिंह, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह,आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा,महिला सिपाही रीना कुशवाहा,सिचाई विभाग से मनोहर लाल उप राजस्व अधिकारी,जिलेदार मनमोहन,सींचपाल विवेकानन्द,सींचपाल गोविन्द्र सिंह ,लेखपाल अवधेश कुमार,आबकारी पुलिस रवि मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह , ललन सिंह सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे।
शासन के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान
आबकारी विभाग प्रदेश में राजस्व अर्जन करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है, जिससे प्राप्त होने वाले राजस्व से अनेक विकासपरक कल्याणकारी योजनाएं संचालित होती है। लेकिन, अवैध शराब के निर्माण और उसकी बिक्री के कारण जहा जनहानि की संभावना बनी रहती है, वहीं राजस्व की हानि भी होती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन के ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अवैध शराब के खात्मे को विशेष अभियान छेड़ने के निर्देश दिए ।
चिन्हित होंगी भट्टिया, सूचीबद्ध होंगे कारोबारी
शासन से प्राप्त दिशा - निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के अंदर अवैध मदिरा के अड्डे, भट्टियों के क्षेत्र चिन्हित करके तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूची तैयार करके ऐसे स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कारोबारियों के खिलाफ समय - समय आकस्मिक कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। कार्रवाइयों का ब्योरा शासन एवं पुलिस महानिदेशक को उपलब्ध कराया जाएगा
No comments:
Post a Comment