Advertisement

शामली मे जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन हुआ , जिसमे गावों के विकास मे बनी रूकावट के मुद्दों पर चर्चा हुई

  जिला पंचायत संसाधन केन्द्र फतेपुर  के प्रशिक्षण हाल में तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत हुआ जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन‌







शामली ( उ०प्र०) 28 नवम्बर 2019

          शामली के जिला पंचायत संसाधन केन्द्र फतेहपर के प्रशिक्षण हाल में तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट का आयोजन किया गया । इस अवसर पर NIRD समृद्धि  मिशन चेनई के प्रमुख  योगेश एण्डले ने कहा कि यह अभियान पंचायतों के संस्थागत विकास हेतु जन सहयोग से संचालित एक लोक अभियान है ।

पंचायत पार्लिमेंट का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद, राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ, पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश तथा मिशन समृद्धि चेन्नई के सहयोग एवं सहभागिता के साथ आयोजन हो रहा है।
परिक्षेत्र मेरठ के क्षेत्रीय समन्वयक प्रमोद चौधरी ने कहा कि  पंचायत पार्लियामेंट का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को भारतीय संविधान के अनुसार अपनी सरकार के रूप में विकसित करने की आवश्यकता और उपाय पर इसकी पहचान करने हेतु व्यस्क नागरिकों के बीच संवाद स्थापित करना तथा उनके निष्कर्षों के आधार पर संघ एवं राज्य सरकार को सुझाव देना है।


तीसरी सरकार अभियान के प्रशिक्षक प्रशांत मिश्रा ने कहा की अभियान का  उद्देश्य अपनी स्वयं की सरकार के लिए पंचायत पार्लियामेंट को संगठित करके तीन स्तरों पर अभियान के लिए नियोजित गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है । लजिसमें  ग्राम संसद, जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट तथा प्रांतीय पंचायत पार्लिमेंट शामिल है।

डी0पी0आर0सी0 के प्राचार्य डी0पी0 शर्मा  ने बताया कि 20 अक्टूबर 2019 से ग्राम संसदों का आयोजन सघन एरिया में प्रारंभ किया गया था अब तक उत्तर प्रदेश के चयनित 50 जिलों में लगभग 400 ग्राम संसदो का आयोजन किया जा चुका है जिसमे विभिन मुद्दों पर जमीनी स्तर से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुआ है

 19 सुझावों को संकलित करके जिला पंचायत पार्लिमेंट में चर्चा की गई साथ ही इसमें पंचायत सरकार की दोनों संस्थाओं ग्राम पंचायत व ग्राम सभा के लिए सुयोग्य नेतृत्व के विकास पर भी गंभीर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय प्रशिक्षक "पंचायती राज विभाग"  हितेन्द्र कुमार ने कहा कि विभिन्न जिलों से पंचायतो के संस्थागत विकास हेतू जो भी महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे उन्हें लखनऊ में होने वाले 21 से 22 दिसम्बर 2019 को प्रांतीय पंचायत पार्लियामेंट ने रखा जाएगा।

जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट का संचालन जिला आयोजन समिति के संयोजक अशोक चौहान ने किया। पंचायत पार्लियामेंट के उद्देश्यों, तथा गांव के मुद्दों की पहचान आदि पर ग्राम्य विकास संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक लोकेश कुमार ने विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के समापन पर एस0के0आर्य वी0वी0 इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य  ने प्रांतीय स्तर पर जाने के लिए शामली जिले के 5 मुदो की घोषणा की।  संदर्भ व्यक्ति सीदा हुसैन भी अपने विचार व्यक्त किये। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव मलिक , रिसोर्स प्रसन्न , सुमन , अजय कुमार , गोरव चौधरी, विपिन चौहान , गुरुदास , राधे श्याम , प्रदीप , मोहित , आँचल मालिक , सत्येंद्र , मेनपाल का विशेष योगदान रहा।




सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment