चुप्पी तोड़े, गलत के विरूद्ध उठायें आवाज-शीला यादव
बस्ती उत्तर प्रदेश 19 नवंबर 2019
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद में मनचलो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने शहर के तमाम स्थानो पर मनचलो के विरूद्ध अभियान चलाया।
इस दौरान वन बिहार पार्क में लगभग 30 मनचलो को पकड़कर उनको माफी नामा भरवाकर भविष्य में इस तरह की हरकत करने की हिदायत देकर तथा उनके अभिभावको से सम्पर्क कर उनको छोड़ा गया। महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने इस दौरान लड़कियों एवं महिलाओ को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी असुविधा की स्थिति में डायल 100 तथा 1090 की मदद लिया जा सकता है। महिला थाना प्रभारी ने वहां महिलाओ एवं लड़कियो को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता या सलाह का आश्वासन दिया।
शीला यादव ने महिलाओ को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा या छेड़खानी की स्थिति में चुप्पी तोड़कर उसके विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए। चुप्पी समस्या का हल नही बल्कि इससे अराजकतत्वो के हौंसले और बुलन्द होते है। शीला यादव ने कहा कि प्रायः देखा गया है कि लड़कियां अपने साथ होने वाली छेड़खानी की घटना को मामूली समझकर चुप रहती है बाद में यह छोटी सी गलती भयानक रूप धारण कर लेती है। इस दौरान महिला थाना की टीम उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment