अब पूरे भारत में कोई भी पोलियो केस नहीं है - मुरलीधर
चौसाना ( शामली ) 20/11/19 को चौसाना में करण सिंह ठाकुर प्रधान के आवास पर जन कल्याण समिति द्वारा हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया ।
जिसमें उन अभिभावकों को बुलाया गया जिनके बच्चों का सामान उषा टीकाकरण हो रहा था । इसमें सभी का स्वागत किया गया । सभी को बताया गया कि भारत में कोई पोलियो केस नहीं है ।
परंतु पूरे विश्व में 102 केस है जिनमे 82 पाकिस्तान में , 20 अफगानिस्तान में है । इसीलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है । और अपने जीरो से 5 वर्ष बच्चों को समय-समय पर पोलियो खुराक पिलाते रहे । ताकि 9 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रह सके । प्रधान जी द्वारा बच्चों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर चौसाना के ग्राम प्रधान ठाकुर करण ने अपने विचार रखें । ठाकुर करण सिंह ने कहा कि गांव में साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए और अपने बच्चों की भी साफ सफाई का ध्यान रखें । अपने घर में कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें और हमने चौसाना में हर मोहल्ले में कूड़ेदान लगवा रखे हैं । गांव के सभी लोगों से विनती करते हुए कहा कि सभी लोग कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें और आज जो यह जानलेवा बीमारी चल रही है उससे बचने के लिए अपने बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाते रहें ।
इस मौके पर बीएमसी मुरलीधर , बुशरा , सीएमसी उर्मिला , सुमन , पूजा , सोमवती , माया , अम्मा और सोनू , जावेद , ठाकुर मन्नू सिंह , ठाकुर दारा सिंह , ठाकुर भीम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment