Advertisement

ललितपुर जनपद के विद्यालय में कैसे मनाई गई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

टीम मिशन बेटियों ने मनाई बुंदेखण्ड की महारानी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

                     



ललितपुर उत्तर प्रदेश  19 नवंबर 2019 



         महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर टीम मिशन बेटियाँ ने जनपद के अनेको सरकारी विद्यालयों में जयंती मनाई पू.मा.विद्यालय रघुनाथपुरा में उर्वशी साहू , मु.मुनीर के निर्देशन में जहाँ क्राफ्ट एवम् रंगोली प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया ।

वही पूमावि. पनारी में  मनाया रानी लक्ष्मी बाई  का जन्मदिन एवम विश्व शौचालय दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया पू.मा.विद्यालय गंगचारी में गिरीश साहू , दैलवारा (बार) में अनुराधा मोदी , लक्ष्मीपुरा ललितपुर में श्रीमती ममता देवी , काला पहाड़ में त्रिवेडी श्रीवास दीप्ति गुप्ता , सिरसी में प्रीति पटेल के निर्देशन में जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर ब्लाक स्तरीय रैली  में उत्कृष्ट प्रदर्शन व विद्यालय में  आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर प्रधानशिक्षक मो. अजमल खान ,मिशन बेटियाँ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. जीत गुप्ता, प्रतिभा यादव, सीमा जैन, मो. जाकिर, दयाश़कर, खुर्शीद बानो आदि उपस्थित रहे ।




सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment