करनाल हाईवे पर बिडौली , अहमदगढ व गाडीवाला पर मुस्तैदगी के साथ संदिग्धों की चैकिंग करती पुलिस
अधिकांश लोग फैसला सुनने के लिए अपने ही घरों में टेलीविजन के आगे जमे रहे । इसलिए बाजारों में और दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कुछ कम दिखाई दी ।
दोनों फोटो झिंझाना पोस्ट ऑफिस के सामने व्यस्त रहने वाले बाजार के लिए गए हैं । इसका कारण जानने के लिए एक दुकानदार दीपक शर्मा से ने क्या कहा , आप भी सुनिये 👇
झिंझाना (शामली ) 9 नवंबर 2019
आज शनिवार 9 नवंबर को अयोध्या विवाद प्रकरण में 70 सालों से विचाराधीन विवाद का सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला आने से इस प्रकरण का पटाक्षेप हो गया ।
इस फैसला सुनने के लिए उत्सुक लोग अपने-अपने घरों में टेलीविजन के सामने जमे रहे । इसलिए बाजारों में भी चहल कदमी कुछ कम नजर आई । इसके अलावा करनाल हाईवे पर भी आज वाहन बहुत कम दिखाई पड़े झिंझाना संवादाता करनाल हाईवे का दौरा किया 👇
दूसरी ओर शांति व्यवस्था काम रखने के उद्देश्य से तैयार जनपद पुलिस अपने प्वाइंटों पर मुस्तैद दिखाई दी ।
झिंझाना थाने के बिडौली बोर्डर पर
इसके लिए पूरे झिंझाना क्षेत्र को आज 11 सेक्टर में विभाजित किया गया था । हर सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ अपने अपने पॉइंटों पर अलर्ट दिखाएं दिये और पुलिस संदिग्धो की तलाश मे चैकिंग करती दिखाई दी ।
पुलिस संदिग्धों की तलाश में वाहन चेकिंग भी करते दिखाई दी ।
कोर्ट का फैसला आने के बाद झिंझाना व क्षेत्रवासियों ने फैसले से संतुष्ट होकर शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण रखने में बहुत अच्छा सहयोग अभी तक किया है ।भविष्य में उम्मीद की जा रही है आगे भी सब कुछ ठीक-ठाक ही रहेगा ।
No comments:
Post a Comment