कस्बा झिंझाना के मोहल्ला सैदमीर की व्यस्ततम गली मे बुधवार की रात दस बजे एक मकान मे मचा आकाशीय बिजली का कहर
* परमपिता परमात्मा की विशेष कृपा रही कि इस परिवार के अलावा आसपास में भी कोई जन हानि नहीं हुई
* धमाका इतना जोरदार था कि पडौस के मकानों मे भी दीवारों के लेपडे उतर कर गिरे व बिजली के मीटर व कुछ इन्वर्टर भी जल गये
झिंझाना ( शामली ) 28 नवम्बर 2019
बुधवार की शाम से बिगडैल मौसम ने उ०प्र० के जनपद शामली के कस्बा झिंझाना मे आकाशीय बिजली का कहर बरपाया । हालाकि इस घटना में किसी की जन हानि नहींं है । एक मकान में आकाशीय बिजली की निले रंग की परछाई ने दीवारों एवं लेंटर को कई जगह से क्षतिग्रस्त किया है ।
यह परछाई इस 3 मंजिले भवन में घूमती हुुई और विनाश करती हुई दिखाई दे रही थी । आसपास केे मकानों में भी इस आकाशीय बिजली का असर देखने को मिला है उनके यहां भी दीवारोंं के लेपडे गिरे दिखाई दिये है कहीं मकानों के इनवर्टर भी जल गए हैं । आज गुरुवार की सुबह इस घटना स्थल पर कस्बा वासियों की भीड़ लगी रही ।
खराब मौसम के चलते बुधवार की रात करीब 10:00 बजे मोहल्ला सैदमीर मे रहने वाले शिवकुमार के मकान में गिरी जिस समय यह बिजली गिरी उस समय परिवार के लोग सदमे में आ गए और समझ नहीं पाए कि यदि घूमती नीले रंग की छाया क्या है बस एक के बाद एक धमाकों से पूरा मोहल्ला ही नहीं पूरा कस्बा गूंज उठा था ।
रात में हुई इस घटना से घबराकर शिव कुमार का परिवार अपने ही घर के सामने रहने वाले अपने पिता एवं रिटायर अध्यापक सेवाराम की तरफ चला गया । घटना की सूचना एक लाइनमैन को दी ऑनलाइन मैंने सूचना को पुलिस को दिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को देखा । सुबह उठकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और आज गुरुवार की सुबह इस तीन मंजिले भवन में आसपास के लोगों का तांता लग गया ।
शिवकुमार ने बताया कि ..👇
आकाशीय बिजली के झिंझाना में हुई इस घटना से आम लोगों में दहशत बनी है शिवकुमार के बगल में राम कुमार उपाध्याय रिटायर्ड चपरासी (जय सीता राम इंटर कॉलेज ) के मकान समेत आसपास के कई मकानों में भी बिजली के मीटर , इनवर्टर आदि के जलने की सूचनाएं मिली है ।
No comments:
Post a Comment