सिविल जज के यहाँ हुयीं लाखों की चोरी का पर्दाफाश
चोरों के साथ जिले का मशहूर सराफा व्यापारी भी दबोचा गया
ललितपुर ( उ०प्र०) 28 नवम्बर 2019
विगत महीनों में कस्बा मड़ावरा में हुयी लाखों रुपये के जेवरातों व नकदी की चोरियों के मामले का बुधवार को पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग द्वारा पर्दाफाश कर दिया गया। चोरी के पूरे प्रकरण में जहां पुलिस के हाथ शातिर बदमाश लगे तो वहीं ललितपुर शहर के सावरकर चौक स्थित मशहूर सराफा व्यापारी को भी पुलिस ने खरीद-फरोख्त के चलते गिरफ्तार किया है।
कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुये करीब एक किलो सत्तर ग्राम सोना व सवा किलो चांदी बरामद की है।
मामले का पटाक्षेप करते हुये पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी दी।
एसपी ने पत्रकारों को बताया कि विगत एक व दो अगस्त को कस्बा मड़ावरा निवासी नीरज जैन के घर अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में सेंधमारी करके लाखों रुपयों के कीमती जेवरात व नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की सूचना पर वादी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया था।
चोरी इतनी बड़ी थी कि पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर जाकर मुआयना किया था। साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर राजा सिंह, सीओ महरौनी श्याम नारायण, प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा व स्वाट/सर्विलांस टीमों को उपरोक्त घटना के अनावरण के लिए लगाया गया। इस प्रकरण में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार शुक्ला, स्वाट टीम प्रभारी एसआई राजकुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी एसआई गुलाम हुसैन ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना मड़ावरा क्षेत्र स्थित डाक्टर जैन के घर से लाखों की चोरी करने वाले चोरों को माल बेचने ललितपुर आने की सूचना मिली।
मुखबिर की सूचना पर कैलगुवां तिराहा पर घेराबंदी कर चार संदिग्धों को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम ग्राम रनगांव निवासी रामदास उर्फ भज्जू कुशवाहा पुत्र स्व.बब्बू कुशवाहा, थाना नाराहट के ग्राम क्योलारी निवासी रामकिशन पुत्र शिवदीन कुशवाहा, ग्राम डोंगराकलां निवासी सोहन पुत्र खुशहाल व ग्राम बुढ़वार निवासी देवेन्द्र कुशवाहा पुत्र किशनलाल बताये गये। जिनकी जामा तलाशी लेने पर सोने व चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किुट व भज्जू के पास से एक तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ में भज्जू कुशवाहा ने बताया कि 1 व 2 अगस्त की रात उसने बस स्टेण्ड स्थित लोहे की दुकान से लोहे की रॉड उठायी और घर में छत से घुस गया। दरबाजा बंद होने पर रौशनदान से झांककर देखा तो अंदर कोई नहीं था तो रॉड से रोशनदान तोड़कर अंदर प्रवेश किया। देवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि वह यश स्टोन सप्लायर्स के पास काम करता था, देवेन्द्र ने अपने सेठ उत्तमचंद्र जैन को सोने की एक किलो की ईंट व 100 ग्राम सोने का बिस्किुट 18 लाख में बेचा था, जिसमें से 400 ग्राम सोना अनूप जैन नजा ज्वैलर्स के पास व यश स्टोन सप्लायर्स के मालिक उत्तमचंद्र जैन से 200 ग्राम सोना व 4 चूड़ी सोने की व 2 अंगूठी जनानी सोने की बरामद की गयी। उत्तम जैन ने बताया कि शेष माल उसने अपने साढू राजकुमार जैन व मनु जैन को दिया था। वह उनके पास है, जो कि फरार है। अब राजकुमार जैन व मनु जैन गिरफ्तारी व माल बरामदगी का प्रयास जारी है।
No comments:
Post a Comment