Advertisement

साइबर सेल थाना आदर्श मंडी जनपद शामली फेसबुक पर युवक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवक के फोटो पर अश्लील कमेन्ट कर उनका टाइमलाइन पर पोस्ट करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

दिनांक 22.11.2019 को साइबर सेल, जनपद शामली के डिटेक्शन के बाद थाना आदर्शमण्डी, जनपद शामली की पुलिस े द्वारा युवक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवक के फोटो पर अश्लील कमेन्ट कर उनको टाइमलाइन पर पोस्ट करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-  शादाब सैफी पुत्र श्री दिलशाद सैफी नि0 खडौली, जनपद मेरठ। 


बरामदगीः- फर्जी फेसबुक आईडी बनाने व चलाने मे प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन वीवी का एंव सिम कार्ड। 


घटना का संक्षिप्त विवरणः- आवेदक श्री असलम अली पुत्र श्री अकबर निवासी मौहल्ला टोलियान, गंगेरु, थाना कांधला जनपद शामली की फोटो को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी फोटो पर अश्लील कमेन्ट कर उनको फेसबुक टाइमलाइन पर पोस्ट कर उसके परिवार की छवि धूमिल कर रहा है। इसकी शिकायत आवेदक के द्वारा पुलिस अधीक्षक शामली श्री अजय कुमार से की गयी, पुलिस अधीक्षक शामली के द्वारा उक्त शिकायत पर कार्यवाही करने के लिये साईबर सेल को दी गयी, साइबर सेल के द्वारा जॉच के दौरान घटना सत्य पाये जाने पर थाना आदर्श मंडी पर मु0अ0स0 419/2019 धारा 420,465,500 भादवि 66सी, 66डी, 67 आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री पी0के0 सिंह, अपराध शाखा जनपद शामली को दी गयी।

साइबर सेल के द्वारा फेक फेसबुक प्रोफाइल चलाने वाले व्यक्ति की पहचान के लिये फेक फेसबुक प्रोफाइल का डाटा फेसबुक मुख्यालय कैलोफोर्निया से प्राप्त करने के लिये पत्राचार किया गया। फेसबुक मुख्यालय से प्राप्त डाटा प्राप्त होने के बाद साइबर सेल के डिटेक्शन के उपरान्त थाना आदर्श मंडी पुलिस के द्वारा आवेदक की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उन फोटो पर अश्लील कमेन्ट कर उनको टाइम लाइन पर पोस्ट करने वाले साइबर अभियुक्त शादाब सैफी पुत्र श्री दिलशाद सैफी को दिल्ली बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त अभि0 शादाब उपरोक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरे द्वारा किसी ग्रुप में असलम से कहासुनी हो गयी थी जिस कारण मेरे द्वारा उसकी फर्जी फेसबुक आई डी बनायी थी। और मेरे द्वारा ही उसके फोटो को उसकी आईडी से चुराकर उप पर कमेन्ट कर उनको मेरे द्वारा बनायी गयी फर्जी फेसबुक आईडी के टाइमलाइन पर पोस्ट किया गया था। मैने यह सब मैने असलम को सबक सिखाने के लिये किया था।

No comments:

Post a Comment