जनपद शामली के थाना गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव बूंटा के जंगल में पराली में लगी आग
किसी शरारती तत्व की मानी जा रही शरारत
शामली -- ( उ०प्र०) 21 नवंबर 2019
जनपद शामली के थाना गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव बूंटा के जंगल में पराली के ढेर में आग लग गई कुछ ही देर बाद यह आग आसपास के खेतों में पढ़े परालियों के ढेर में भी लग गई , घटना की पुष्टि पुलिस ने भी की है ।
इस मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस ने अग्निशमन केंद्र को घटना की सूचना दी , मौके पर अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों पराग में काबू पाया गया ।
आज किसी शार्ट सर्किट से अलग हटकर किसी शरारती तत्वों की शरारत माना जा रहा है या फिर रंजिशन इस घटना को अंजाम दिया गया है । पुलिस मामले की जानकारी में जुटी है ।
यह घटना 20 नवंबर यानि बुधवार की देर शाम करीब 8:30 बजे की बताई गई है । और इसी समय ग्रामीणों ने घटना की सूचना भी पुलिस को दी है । तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अग्निशमन दल की गाड़ियों को मौके पर भेजा ।
जिन्होंने देर रात तक मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया गया । पुलिस ने घटना जांच पड़ताल की शुरुआत कर दी । पराली की कीमत लाखों रुपयों में बताई गई है ।
No comments:
Post a Comment