बेकाबू हार्वेस्टर की टक्कर से हेण्डपम्प मिस्त्री समेत हेल्पर की मौके पर मौत
ललितपुर उत्तर प्रदेश 21 नवंबर 2019
मड़ावरा थानान्तर्गत ग्राम साढ़ूमल में अंकित ट्रेंड्स के सामने आज दोपहर उस समय सन्नाटा छा गया जब तेज रफ़्तार में आ रहे एक बेकाबू हार्वेस्टर की जोर टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हेण्डपम्प मिस्त्री और उसके हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मड़ावरा से हेण्डपम्प सुधारकर अपने घर जा रहे थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतको को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द मड़ावरा लायी। जहाँ पर पुलिस ने दोनों मृतको का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मड़ावरा थाना ग्राम साढ़ूमल निवासी जितेन्द्र रजक पुत्र मलखान रजक (24) वर्ष व सुकपाल रजक पुत्र सोबरन रजक(25)वर्ष मड़ावरा से हेण्डपम्प सुधारकर दोपहर करीब 1:30 पर अपनी मोटरसाइकिल डीलक्स क्रमांक यूपी 94 एन 9259 से गॉव साढ़ूमल जा रहे थे कि अभी ग्राम की सीमा में बने अंकित ट्रेडर्स के पास ही पहुचे थे कि सामने से तेज गति में आ रहे बेकाबू हार्वेस्टर क्रमांक यूपी 94 यू 8119 ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक जितेन्द्र रजक का एक पुत्र अनुज 5 वर्ष व् दो पुत्री अनुष्का 3 वर्ष एक पुत्री 3 माह की है। वही सुखपाल रजक की इकलौती पुत्री है जिसका नाम दिव्यांशी उम्र 3वर्ष है।
मृतक के पिता मलखान पुत्र गज्जू रजक की तहरी पर हार्वेस्टर के चालक(नाम अज्ञात) के विरुद्ध मुकदमा संख्या 160/19 धारा 279,304अ एवं 427 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी ।
No comments:
Post a Comment