Advertisement

झांसी के हंसारी मे कैसे मनाया गया झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन

हंसारी मे धूमधाम से निकाली गयी लक्ष्मी बाई की  शोभायात्रा




झाँसी उत्तर प्रदेश 20 नवम्बर 2019


  रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर हंसारी में शोभायात्रा का आयोजन किया गया|जिसमें मुख्य अतिथि महापौर की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा सिंघल हरविंदर सिंह,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. धंनु लाल  गौतम पार्षद बबलू भाई, पार्षद दिस्सू भैया, प्रभात यादव ,पवन कुमार, विकास कुशवाहा,रेशम सिंह परिहार, शैलेंद्र यादव,

शशिकांत श्रीवास्तव, पवन, दीपक सुरेश साहू, विकास राय, महेश यादव आदि लोगों ने शोभायात्रा में लक्ष्मीबाई का स्वागत किया कार्यक्रम मैं मदर सीता पब्लिक स्कूल, पुष्पा कॉन्वेंट, एसबी इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय हंसारी, रोटरी क्लब स्कूल, आदि स्कूलों के द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई |

कार्यक्रम का आयोजन सुंदर ग्वाला,संजय द्विवेदी,कंचन आहूजा, आदि लोगों के सहयोग से आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री जगमोहन बडोनिया द्वारा तथा आभार संजय द्विवेदी किया गया|



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment