Advertisement

शामली के व्यापारी ने कारोबार बंद करके पलायन की दी चेतावनी , दबंग पड़ोसी की शिकायत नहीं सुन रही पुलिस , उल्टे थाने से भगाने का भी आरोप

जूस कार्नर व्यापारी का उत्पीड़न करने का एक दबंग पड़ोसी पर आरोप




शामली : 25 सितंबर 2019

     शामली के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके तीन बेटे मनोज गुप्ता संजय गुप्ता तथा संदीप गुप्ता शामली कोतवाली के पास जूस कार्नर चलाते हैं ।



       महिला का आरोप है कि उनका एक पडौसी  विजय पाठक उनका उत्पीड़न करता है । तरह-तरह के आरोपों में बंद करा देने की धमकी देता है और भी कई वजह से परेशान कर रहा है ।


 महिला का यह भी आरोप है कि जब वें इस शिकायत को लेकर कोतवाली में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया । जब यह चर्चा आसपास के व्यापारियों को मिली तो उनमें रोष उत्पन्न हो गया । 


जूस कॉर्नर चलाने वाले तीनों व्यापारी भाइयों ने साफ कहा की उनका उत्पीड़न पिछले काफी समय से हो रहा है और पुलिस भी उनकी शिकायत नहीं सुनती ।


 तो ऐसे में उनके पास अपना कारोबार बंद करके शामली से पलायन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है । 





सलाम खाकी न्यूज शामली से पत्रकार अजय बावरा  की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment