गंगोह कोतवाली में इंटर कालेज के छात्र - छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान
छात्र - छात्राओं को दी गयी पुलिस एप की जानकारी
गंगोह ( सहारनपुर ) 25 सितम्बर ,
स्थानीय कोतवाली मे आज बुधवार को राम कृष्ण मेहता इंटर कालेज के छात्र - छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया ।
जिसमें गंदगी के ढेर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये गये । फुलवारियों में पानी आदि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से की गयी ।
कोतवाली के एसएसआई राधेश्याम ने बच्चो को पुलिस एप की जानकारी भी दी । इस अवसर पर अरविंद कूपर , रोहताश कुमार , प्रदीप तायल , सुशील कुमार , कंवर सेन , मनोज शर्मा , मानवी मित्तल , नीशू शर्मा , मुस्कान , खुशी सैनी , शोएब , विभाज , मोहम्मद फ़ैज , आमित , जोगिंदर आदि ने सहयोग किया
No comments:
Post a Comment