अपमिश्रित शराब के साथ तीन गिरफ्तार
बाबरी (शामली ) 30 सितंबर 2019
शामली पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय के दिशा निर्देश में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने कड़ी कार्यवाही करते हुए देर रात बाबरी निवासी यशपाल पुत्र कल्लू के मकान पर छापेमारी करते हुए मकान से दो पेटी अवैध शराब व 100 लीटर रेक्टिफाइड , आठ किलो यूरिया व खाली पव्वे तथा ढक्कन बरामद किए ।
इस दौरान परिवार की महिलाओं ने विरोध करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई भी की तभी पुलिस ने हल्का फुल्का बल प्रयोग करते हुए दो आरोपियों यशपाल पुत्र कल्लू,व कल्लू पुत्र घिस्सा को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा परिवार की महिला रुक्मणी पत्नी यशपाल व एक अज्ञात महिला मौका पाकर फरार हो गई।
घर पर पहुंची पुलिस के साथ महिलाओं ने किया दुर्व्यवहार
बाबरी पुलिस दोनों आरोपियों को थाने लेकर आई तथा फरार दोनो महिलाओ की तलाश करते हुए एक नामदर्ज महिला रुक्मणी पत्नी यशपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।थानाध्यक्ष बाबरी नेमचंद सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व करौदा हाथी से 94 पेटी अपमिश्रित शराब का जखीरा मिला था जिसमे सुधीर करौदा हाथी व श्रवण भँदौडा का माल होना बताया था ।अब बाबरी थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियो को यशपाल बाबरी ही माल सप्लाई करता है।तथा उक्त मामले में फरार चल रहे दोनो आरोपियों के खिलाफ कुर्की की तैयारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment